Karwa Chauth Kangan Design: करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में महिलाएं कपड़े पहनने को लेकर परेशान रहती हैं. वहीं, कई महिलाएं सूट या लहंगे के साथ चूड़ियां पहनती हैं. लेकिन इस बार आप चूड़ियों की जगह ऐसे चीजों को बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके हाथों पर बेहद प्यारा लगेगा आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
गोल्डन लटकन कंगन
इस करवा चौथ आप अपनी साड़ी के साथ चूड़ियों की जगह आप लटकन वाले गोल्डन कंगन को ट्राई कर सकती हैं. यह किसी भी रंग की साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे.
मल्टी कलर कंगन
करवा चौथ के पर्व पर आप लटकन वाले कड़े अपने लिए देख सकती हैं. मल्टी कलर पर्ल वर्ल वाले कंगन आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे. इन्हें पहनने के बाद आपको हाथों में चूड़ियों की जरूरत नहीं पड़ेगी.
गोल्डन कंगन
अगर आपको गोल्ड के कड़े पहनने पसंद हैं, तो ऐसा इस करवा चौथ पर इस डिजाइन देख सकती हैं. यह डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को ज्यादा बढ़ा देंगे.
पर्ल और स्टोन वर्क कंगन
करवा चौथ पर आप सिंपल साड़ी या लहंगे के साथ आप पर्ल और स्टोन वर्क कंगन भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देंगे.
मिरर वर्क कंगन
अगर आप मिरर वर्क कंगन पहनने की ज्यादा शौकीन हैं तो आप मिरर वर्क कंगन ट्राई कर सकती हैं. आजकल यह कंगन काफी ट्रेंड में हैं. इसे आप सिंपल सूट के साथ पेयर कर सकती हैं.
गोल्डन रजवाड़ी कंगन
इस करवा चौथ पर आप अगर कंगन का कोई यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो आप गोल्डन रजवाड़ी कंगन ट्राई कर सकती हैं. गोल्डन रजवाड़ी कंगन आपके हाथों को रॉयल लुक देंगे.
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)