आज मोहब्बत का दिन है! दरअसल अगस्त की पहली तारीख आशिकों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हर साल इसी तारीख को नेशनल गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है. यानि आपके और आपकी लेडी लव के लिए ये जश्न का दिन है. हर साल बड़ी संख्या में लोग खासतौर पर युवा खूब सेलिब्रेट करता है. ये खास दिन आपके लिए मौका है अपनी प्रेमिका से दिल की बात कहने का, उसे ये महसूस कराने का कि वो आपके लिए कितनी जरूरी है. इस दिन आप उसके लिए सरप्राईज प्लान करें, गिफ्ट दें, अच्छे-अच्छे मैसेज भेजें, जिससे वो स्पेशल फील करे और उसकी मोहब्बत आपके लिए और बढ़ जाए...
आजकल भले ही लाइफ भागदौड़ भरी है, लेकिन अपने सीरियस रिलेशनशिप के खातिर आप अपनो थोड़ा सा टाइम निकालकर इस दिन का जश्न जरूर मनाएं. क्योंकि असली इश्क हर रोज नहीं होता, न ही सबको मिलता है. वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ गर्लफ्रेंड डे ही सेलिब्रेट किया जाता है, बल्कि हर साल अक्टूबर की तीन तारीख को नेशनल बॉयफ्रेंड डे भी मनाया जाता है. मगर चलिए आज खासतौर पर नेशनल गर्लफ्रेंड डे के इतिहास और बहुत कुछ चीजों को जानें...
ये है इतिहास...
इसे मनाने को लेकर कई सारे किस्से-कहानियां है. मगर कोई लिखित तथ्य मौजूद नहीं है. यानि इसका कोई पुख्ता इतिहास नहीं है. हालांकि इस खास दिन को लेकर जो कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है वो है कि, दरअसल साल 2002 में 'गर्लफ्रेंड्स गेटावे' नाम से एक किताब पब्लिश हुई थी, जिसमें इश्क-मोहब्बत के खूब किस्से थे. ऐसे में इसे लोगों के बीच प्रचलित करने के लिए एक खास दिन तय किया गया, जो था एक अगस्त 2002. इसके बाद से इसी तारीख को हर साल गर्लफ्रेंड डे के तौर पर मनाया जाने लगा.
वहीं इसे लेकर एक और किस्सा एक luxury website की मालकिन सुसान को लेकर भी प्रचलित है. जहां गैल पल्स ने एक दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस खास दिन को मनाया था.
Source : News Nation Bureau