Advertisment

घरेलू नुस्खे कराएंगे आपकी त्वचा का सर्दी और बेरुखी से ब्रेकअप !

इन तीन चीजों के इस्तेमाल से आप सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं

author-image
Anjali Sharma
New Update
Skin Care

त्वचा की देखभाल( Photo Credit : Canva)

Advertisment

सर्दियों और रूखी त्वचा का अटूट रिश्ता है. सर्द और तेज हवाओं से स्किन बेजान हो जाती है. लेकिन ऐसे में बहुत जरूरी है कि इनका ब्रेकअप कराया जाए. आपको बताएंगे कि कैसे घरेलू नुस्खे से आपकी त्वचा खिलखिला सकती है. ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा गर्म पानी, हीटर, तेज ठंडी हवाओं की वजह से स्किन फट जाती है. इस मौसम में त्वचा की नमी खत्म हो जाती है. ऐसे में ड्राईनेस, खुजली, दाने जैसी समस्या होने लगती है. 

यह भी पढ़ें- जिम नहीं ऑफिस में रहकर बढाए मेटाबॉलिज्म, आसानी से घटेगा वजन

ऐसे में इन तीन चीजों के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं.
एलोवेरा- एलोवेरा को नेचुरल मॉइश्राइजर कहा जाता है. इसका उपयोग हर मौसम में किया जा सकता है. रुखी त्वचा से निजात पाने के लिए इसके पल्प को चेहरे और हाथों पर लगाएं. बाद में सूख जाने पर पानी से धो कर साफ कपड़े का इस्तेमान करें. ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा. 

publive-image

लाइव टीवी देखें- न्यूज़ नेशन लाइव टीवी

शहद- रुखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप एक और प्राकृतिक मॉइश्चराइजर शहद भी चेहरे पर लगा सकते हैं. 

publive-image

नारियल तेल- नारियल तेल प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है और ये चिपचिपा भी नहीं होता है. साथ ही ये लंबे समय तक त्वचा में नमी बरकरार रखता है.

publive-image

Source : Anjali Sharma

Lifestyle News Skin care tips Natural Skin Care Winter Skin Care Tips home remedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment