Advertisment

कैंसर से बचाएंगे चमगादड़! नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा...

चमगादड़ कैंसर का बचाव जानते हैं. हम उनसे ये सीख सकते हैं. आइये एक हालिया अध्ययन के आधार पर इसे पूरी तरह समझें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
cancer-prevention

cancer-prevention( Photo Credit : social media)

Advertisment

कैंसर से बचाएंगे चमगादड़! दरअसल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित जीनोम बायोलॉजी एंड इवोल्यूशन की एक हालिया अध्ययन ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक मानव चमगादड़ों से कैंसर का बचाव सीख सकता है, साथ ही लंबी उम्र और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी समझ सकता है. दरअसल ये अध्ययन बताता है कि, चमगादड़ में न केवल उड़ने की क्षमता होती हैं, बल्कि इसके साथ ही उनकी उम्र लंबी, कैंसर की कम दर और मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली होती है. 

न सिर्फ ये, बल्कि उनके पास वायरल संक्रमण को सहन करने की क्षमता भी बहुत अधिक होती है. इन्हीं तमाम खासियतों के मद्देनजर चमगादड़ से मानव काफी कुछ सीख सकते हैं, जो उन्हें मानव स्वास्थ्य से जुड़े शोध के लिए एक दिलचस्प प्राणी बनाती हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि, चमगादड़ों की ऐसी तमाम विशेषताओं को समझना मानव जीवन में बीमारी के प्रकोप को रोकने में सहायक हो सकता है. 

परीक्षण किया...

इसके लिए शोधकर्ताओं ने दो चमगादड़ों की प्रजातियों, Jamaican fruit bat और Mesoamerican mustached bat के जीनोम को एकत्र किया. फिर उसपर तमाम तरह के परीक्षण किए गए. इसके बाद दोनों प्रजातियों के बीच तुलनात्मक जीनोमिक विश्लेषण किया गया. 

इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि, दोनों प्रजातियों में छह डीएनए रिपेयर प्रोटीन और करीब-करीब 46 प्रकार के अन्य प्रोटीनों मौजूद हैं, जो कैंसर से संबंधित हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक ये ऐसे प्रोटीन हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी तो दबाने में सक्षम हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि इस शोध ने बताया कि कैंसर को खत्म करने का उसके खतरे को काफी हद तक कम करने में सक्षम ये प्रोटीन, दूसरे प्राणी की तुलना में चमगादड़ों में कई गुना ज्यादा हैं. 

इस ओर पहला कदम...

एक्सपर्ट्स की मानें तो, चमगादड़ों पर किए गए इस तरह के शोध आगे चलकर मानव जीवन की उम्र बढ़ने के साथ-साथ, कैसंर को काफी हद तक समझने और उसके खतरे को कम करने की दिशा में पहला कदम साबित हो सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Cancer Prevention bats prevent cancer cancer prevention research cancer prevention foods 10 ways to prevent cancer prevention of cancer cancer prevention medicine
Advertisment
Advertisment