Advertisment

सावधान ! OYO रूम बुक करते समय आधार कार्ड की जगह दें ये चीज, वरना खाली हो सकता है बैंक अकाउंट!

OYO Rooms Hotel: अगर आप भी अपने पार्टनर या फैमिली के साथ OYO रूम या होटल में रुकते हैं तो आधार कार्ड देते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. OYO होटल रूम के रिसेप्शन पर अपना आधार कार्ड देने से पहले ये काम करना जरूरी है. वरना पड़ सकते है मुसीबत में.

Advertisment
author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
g

OYO Rooms Hotel (Social Media)

Advertisment

OYO Rooms Hotel: जब भी कोई OYO रूम में जाते हैं तो काउंटर पर बैठा शख्स चेक-इन के दौरान आधार कार्ड मांगता है. और आप अपना ओरिजनल आधार कार्ड की कॉपी या उसकी फोटो सेंड कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कदम आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है? इसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है, आपका बैंक खाता खाली हो सकता है, आपका व्यक्तिगत डेटा लीक हो सकती है. ऐसे में OYO रूम में आपको अपना ओरिजनल आधार कार्ड देने से बचना चाहिए. इन जगहों पर आपको Masked Adhaar Card इस्तेमाल करना चाहिए. आइए इस लेख में जानते हैं मास्क्ड आधार कार्ड क्या है और आप इसे कैसे बनवा सकते हैं.

Advertisment

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है, जिससे कई सरकारी काम होते हैं. जिससे माध्यम से आपको सरकारी लाभ लेते हैं, बैंक खाता खोलवाते हैं. आधार कार्ड पर लिखी डिटेल्स बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. ऐसे में आधार कार्ड को OYO रूम या होटल में शेयर करने से पहले आपको स्कैम, फ्रॉड से सेफ्टी के बारे में जरूर सोचना चाहिए.

आइए जानते हैं मास्क्ड आधार कार्ड के बारे में Masked Adhaar Card नॉर्मल आधार कार्ड की तरह होता है. इस कार्ड में आधार नंबर के पहले 8 नंबर्स को छिपे रहते हैं और केवल लास्ट के 4 नंबर ही दिखाई देता है. जब आप अपना आधार कहीं शेयर कर रहे हों तो इस मास्क्ड आधार कार्ड नंबर छुपा और सुरक्षित रहता है.

मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

Advertisment

मास्क आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड

अब आइए जानते हैं, ये मास्क्ड आधार कार्ड आपको कैसे मिलेगा और कहां? मास्क कार्ड डाउनलोड करने का सामान्य तरीका वही है जो आप आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं. इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. यहां से आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आप इस मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल न सिर्फ OYO रूम या  होटल के लिए बल्कि ट्रेन में यात्रा के समय भी कर सकते हैं.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

Advertisment

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

oyo rooms news in hindi oyo rooms news today oyo rooms noida news oyo rooms camera news oyo rooms oyo hotel
Advertisment
Advertisment