Pitru Paksha 2024: घर में इन घटनाओं का होना देता है पितृ दोष का संकेत, ऐसे करें उपाय!

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने से सुख-सौभाग्य और आशीर्वाद मिलता है. वहीं पितरों के नाराज होने से घर में कई समस्याएं आने लगती हैं. जो पितृ दोष का संकेत हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में ज्योतिषाचार्य से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Pitra Dosh Upay 2023

Pitru Paksha 2024 (Social Media)

Advertisment

Pitru Paksha 2024: हर साल की तरह इस साल भी पितृ पक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू हो गया है. जो 2 अक्तूबर 2024 को खत्म होगा. मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितर पृथ्वी लोक पर वास करते हैं. इस दौरान परिवार के लोग पितरों की शांति के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण आदि करते हैं. पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने से सुख-सौभाग्य और आशीर्वाद मिलता है. वहीं पितरों के नाराज होने से घर में कई समस्याएं आने लगती हैं. जो पितृ दोष का संकेत हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में ज्योतिषाचार्य से.

तनाव

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर के लोगों में अनावश्यक तनाव पितृ दोष का कारण हो सकता है. अक्सर तनाव का कारण पता नहीं चल पाता है. जिसके कारण जीवन में परेशानियां आने लगती हैं.

तुलसी अचानक से सूख जाना

वास्तु के मुताबिक, अगर आपके घर की तुलसी अचानक से सूख जाती है, तो यह भी पितृ दोष का कारण हो सकता है. वास्तु के अनुसार, तुलसी का संबंध सुख-समृद्धि से होता है.

लड़ाई-झगड़े का होना

अगर आपको घर में बिना की वजह के लड़ाई-झगड़े का होना ये भी पितृ दोष का संकेत हो सकता है. ऐसे में पति पत्नी के बीच या परिवार वालों के साथ मनमुटाव हो सकता है.

पीपल का पौधा

अगर घर में पीपल का पौधा उग जाए तो यह पितृ दोष का संकेत हो सकता है. इस पीपल को काटने या नष्ट करने से बचना चाहिए.

सेहत खराब होना

वास्तु के मुताबिक, अगर आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत खराब हो रही है, तो यह भी पितृ दोष का कारण हो सकता है. अगर आपके घर में बिना किसी वजह से बीमारियों का आना पितृ दोष हो सकता है.

चिंता बढ़ना

अगर आपके घर में किसी छोटी-छोटी बात को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है तो यह भी पितृ दोष का कारण हो सकता है. यह घर में समस्याएं खड़ा कर सकती है.

उपाय

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, अगर घर में पितृ दोष है, तो इसे दूर करने के लिए उपाय करने चाहिए. पितृ पक्ष में श्राद्ध पक्ष में तर्पण और पिंडदान करना चाहिए. साथ ही ब्राह्मण भोजन भी करना चाहिए.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

pitru paksha Pitru Paksha 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment