परिवार की सेहत बेहतर रहे, इसके लिए आप क्या कुछ नहीं करते... घर की सफाई, भोजन में शुद्धता, डेली वर्कआउट, मगर नतीजा- अचानक किसी न किसी की तबीयत खराब! कभी सोचा है ऐसा क्यों? दरअसल चाहे साफ-सफाई और खान-पान का कितना भी ख्याल रख लें, मगर आपके घर में एक ऐसी चीज है, जिससे आपके सारे किए धरे पर पानी फिर जाता है, ये चीज न सिर्फ आपके लिए, बल्कि आपके बच्चों की सेहत के लिए भी काफी ज्यादा हानिकारक है, दरअसल ये चीज है प्लास्टिक! जी हां... घर में मौजूद प्लास्टिक का कोई भी सामान आपके और आपके परिवार के लिए खतरा है... चलिए जानते हैं कैसे...
- फ्रिज में पड़ी प्लास्टिक की बोतलें: अगर आप भी उन में से हैं जो ठंडे पानी के लिए फ्रिज में प्लास्टिक की वाटर बॉटल्स रखते हैं तो सावधान. क्योंकि असल खतरा वहीं से शुरू हो रहा है. मालूम हो कि प्लास्टिक की बोतल को बनाने के प्रोसेस में बिस्फेनॉल ए नाम के पदार्थ का इस्तेमाल होता है, जिससे आपको कैंसर का खतरा है. ये खतरा बस यहीं तक सीमित नहीं है, इससे हार्मोन संबंधी दिक्कतें भी शरीर में पेश आ रही है.
- किचन में पड़ा प्लास्टिक का सामान और डिब्बे: किचन आपके घर की वो जगह है, जहां से आप परिवार की सेहत का ख्याल रखते हैं. उन्हें पोष्टिक भोजन खिलाना हो फिर फल-सब्जी. ऐसे में अगर किचन जैसी जगह ही प्लास्टिक जैसे खतरनाक पदार्थ की चपेट में रहेगा, तो फिर सेहत का क्या होगा. इसलिए अपने किचन में रखे प्लास्टिक के सामान और डिब्बों को निकाल दीजिए. वरना आपको बहुत पछताना पड़ेगा.
- प्लास्टिक चॉपिंग बोर्ड: प्लास्टिक के चॉपिग बोर्ड आपकी सेहत के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि ये सीधा आपके शरीर तक पहुंच कर उसे बीमार कर रहा है. जब कभी खाना बनाते हुए आप प्लास्टिक के चॉपिग बोर्ड पर चाकू रख कर कुछ काटते हैं, तो प्लास्टिक का कुछ अंश उस खाद्य पदार्थ के साथ मिलकर आपके पेट में चला जाता है, जिससे आपकी सेहत को गंभीर बीमारी का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है.
Source : News Nation Bureau