Advertisment

Radha Ashtami Quotes: राधा अष्टमी पर अपने प्रियजनों को इन खास संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल!

Radha Ashtami Wishes: अगर आप भी अपने प्रियजनों दोस्तों और परिवार के सदस्यों को राधा अष्टमी के बधाई संदेश और कोट्स भेजना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको बताएंगे. जिनकी मदद से आप राधा अष्टमी के खास पर्व की अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ि

Radha Ashtami Quotes (Social Media)

Advertisment

Radha Ashtami Wishes: आज यानी 11 सितंबर को राधा अष्टमी का त्योहार पूरे भारत देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व कृष्ण भक्तों के लिए कृष्ण जन्माष्टमी के जितना महत्व रखता है. राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की पूजा के बिना कृष्ण पूजन अधूरा माना जाता है. राधाष्टमी का व्रत करने वालों को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों में प्यार भी बढ़ता है. राधा अष्टमी के पर्व पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों दोस्तों और परिवार के सदस्यों को राधा अष्टमी के बधाई संदेश और कोट्स भेजना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको बताएंगे. जिनकी मदद से आप राधा अष्टमी के खास पर्व की अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

राधा अष्टमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं

"राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जाएगे."
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

"जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधाके दिल हर जगह विराजमान हैं."
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

"प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं."
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

"हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का,मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हें जीती हूं, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती."
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

"राधा त्याग की राह चली तो, हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो, प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण."
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

"बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है.
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है."
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

"राधा त्याग की राह चली तो, हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो, प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण".
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

"कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा."
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Radha Ashtami Radha Ashtami puja vidhi Radha Ashtami shubh muhurat Radha Ashtami 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment