डेटिंग (Dating) पर जाएं लेकिन उससे पहले इन बातों का पता जरूर लगाएं

तलाक (Divorce) के बाद जिंदगी काफी बदल जाती है, खासकर इमोशनली इंसान काफी बदल जाता. ऐसे में अगर आप डाइवोर्स के बाद डेटिंग (Dating after Divorce) की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको इन बातों का पता होना बेहद जरूरी है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Dating Tips after Divorce

Dating Tips after Divorce ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

तलाक के बाद जिंदगी काफी बदल जाती है, खासकर इमोशनली इंसान काफी बदल जाता है. आप हर दिन खुद से लड़ते हुए फिर से जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश करते हैं. धीरे-धीरे आपकी कोशिशें कामयाब होती हैं और एक दिन जब आप ट्रैक पर वापस आ जाते हैं. ऐसे में आपको पुराने अनुभवों को पीछे छोड़ते हुए जिंदगी में एक बार फिर से प्यार को जगह जरूर देनी चाहिए. ऐसे में अगर आप तलाक के बाद डेट करने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहर जाएं और हमारे द्वारा दिए जाने वाले कुछ डेटिंग टिप्स जरूर फॉलो करें. 

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस का देखकर जूतों का कलेक्शन, फैंस का आया हैरानी भरा रिएक्शन

ईमानदारी 
किसी भी रिश्ते की शुरूआत ईमानदारी यानी सच्चाई के साथ होती है. अपने बीते कल के बारे में आपको हमेशा सच बोलना चाहिए. अपने पार्टनर से अपने बारे में कुछ भी झूठ न बोलें. आपका राइट पार्टनर हमेशा आपके सच को स्वीकार करेगा, उससे बिना झिझक के एक्सेप्ट करेगा. लेकिन अगर आपके सच से किसी को परेशानी है, तो फिर आपको ऐसे रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए. किसी एक डेट के लिए खुद को न बदलें.

                                                      publive-image

शादी में जल्दबाजी नहीं 
अक्सर तलाक के बाद जो चीज़ सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है फालतू लोगों की बेवजह की बकवास बातें. सबसे पहले पुरानी कही सुनी बातों पर ध्यान न दें, डेटिंग करते हुए अपने पार्टनर को पहले समझें न कि शादी में हड़बड़ी दिखाएं.  आपको अगर लगे कि जिसके साथ आप डेटिंग कर रहे हैं, वह इंसान आपके साथ लाइफ में आगे बढ़ सकता है और आपको एक बेहतर जिंदगी दे सकता है. तभी शादी के बारे में सोचें. 

                                                       publive-image

रिश्तों से अपनी अपेक्षाओं को सामने रखें
आपको पता होना चाहिए कि आप किसी रिश्ते से क्या चाहते हैं और इसके बारे में क्लियर रहें. किसी ऐसे इंसान के साथ अपना वक्त बर्बाद न करें, जिसे आप जानते हैं कि आपके लिए नहीं है और आप उसके साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. ऐसे में बेहतर है कि आप थोड़ा इंतज़ार करें, जो आपके लिए बना होगा वो आपकी जिंदगी में आकर ही रहेगा. जबरदस्ती रिश्ता बनाने की कोशिश करेंगे तो रिश्ते के साथ साथ दिल भी टूट सकता है. 

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेसेज के लुक पर डालिए एक नजर, किसी ने घटाया वजन तो किसी का गया बढ़

थेरेपी 
जब आप तलाक से बाहर आते हैं, तो इसका मतलब यह होता है कि आपने कई बुरे दिनों को देखा और इमोशन्स को महसूस किया होगा. ऐसे में आपके इमोशन्स काफी उथल-पुथल भी होते रहते हैं. ऐसे में आपको अगर मेंटल थेरेपी की जरूरत महसूस होती है, तो आपको बेझिझक इसे लेना चाहिए. मेंटल थेरेपी के लिए जरूरी नहीं कि आप डॉक्टर के पास ही जाएं. आप शुरुआत में म्यूजिक, डांसिंग, ट्रेवलिंग या कोई भी वो जरिया अपना सकते हैं जिससे आपको खुशी और सुकून मिले और दिमागी तौर पर राहत भी.  

dating after divorce how to date after divorce dating after divorce for men how to start dating after divorce when to start dating after divorce
Advertisment
Advertisment
Advertisment