Advertisment

Relationship Tips: रिश्ते में जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रिलेशनशिप को कर देती है कमजोर, ऐसे बनाएं इसे मजबूत

Relationahip Tips: रिश्तों में लड़ाइयां होती रहती है, ऐसा कोई कपल नहीं है जिसमें लड़ाइयां नहीं होती. हर रिश्ते की शुरुआत बहुत ही प्यार और खूबसूरती के साथ होती है. लेकिन वक्त के साथ रिश्तों में बहुत बदलाव होते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Relationship tips

Relationship tips ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Relationahip Tips: रिश्तों में लड़ाइयां होती रहती है, ऐसा कोई कपल नहीं है जिसमें लड़ाइयां नहीं होती. हर रिश्ते की शुरुआत बहुत ही प्यार और खूबसूरती के साथ होती है. लेकिन वक्त के साथ रिश्तों में बहुत बदलाव होते हैं. वक्त के साथ-साथ हर कपल की शिकायते बढ़ने लगती है. क्या आपके पार्टनर के बीच क्या बात बात पर बहस और खटपट ही रहती है. आपको लगता है कि पार्टनर बदल गया है. तो बदलाव आपके अंदर करने की जरूरत है. क्योंकि कई बार आपकी खुद की अपेक्षाएं भी आपको तकलीफ देती है. इस सवाल के जवाब को खोजते हुए आपको हर छोटी-छोटी बात से शुरू हुए बड़े झगड़ों की वजह और उसका समाधान मिल जाएं.

रिलेशनशिप एक्सपर्ट कोच इला जैन बताती है कि आपके उम्मीदों के उल्टा जब कुछ होता है तो आपके तकलीफ होती है. इसलिए थोड़े पैक्टिकल बने और जीनव को तनावमुक्त बनाए. अपने रिश्ते में खुश रहने के लिए आपको अपनी अपनी उम्मीद कम करनी होगी. आप थोड़ा पैक्टिकली चीजों को सोचे. आप सामने वाले के पॉइंट ऑफ व्यू से चीजों को समझने की कोशिश करें. हो सकता है सामने वाले इंसान की वही सोच हो. हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती है, ऐसे में किसी की बाते या हरकते आपको पसंद नहीं आ सकती है, लेकिन उसका मतलब ये नहीं है कि वो इंसान गलत है.

चीजों को समय दें

अपने रिश्ते में एक दूसरे की सोच को थोपेंगे तो रिश्ता खराब होगा. जब बात हद से ज्यादा बिगड़ जाए तो रिश्ते को समय पर छोड़ दें. कई बार समय देने से अपने आप चीजे सही हो जाती है. समय के साथ हो सकता है कि आपका पार्टनर भी समझ जाए. कई बार हालात आपके हिसाब से काम नहीं करते. लेकिन वक्त देने पर दिमाग शांत रहने पर चीजे सही हो जाती है. आपकी जल्दबाजी उसके प्रयास और आप दोनों के रिश्ते, दोनों को कसैला बना सकती है

असहमति का करें सम्मान

रिश्ता प्यार, समर्थन, विश्वास और बंधन के साथ बनता है. हर मीठे अहसासों के साथ रिश्ते में झगड़े, संघर्ष, असहमति, टकराव सरीखे कड़वे अहसास भी होते हैं. आपके रिश्ते में भी असहमति व मतभेद की स्थिति आ सकती है. ऐसे में मुमकिन है कि दोनों की पसंद और समाधान अलग-अलग हों . ऐसे में आपस में उलझने के बजाय बीच का रास्ता निकालने में ही समझदारी है.

बदलाव की स्वीकार करें

समय के साथ हर चीज बदलती है, चाहे वो इंसान ही क्यों न हो और उसकी सोच ही क्यों न हो. इसलिए समय के साथ होने वाले बदलाव को स्वीकार करें. हो सकता है आपका पार्टनर पहले की तुलना में ज्यादा बिजी हो गया हो. पहले की तरह आपको टाइम नहीं देता हो लेकिन इस चीज को आप संभाल कर चलें. उससे प्यार से ये बात बोलें चीजों को समझाने की कोशिश करें. 
इन बातों का रखें ख्याल.

Source : News Nation Bureau

relationship tips relationship physical relationship Long Distance Relationship
Advertisment
Advertisment
Advertisment