शादी लाइफ में एक ही बार होती है. ये दो इंसानों की लाइफ का सबसे इंपोर्टेंट फैसला होता है. खास तौर से ये लड़कियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता क्योंकि लड़कियों को एक घर छोड़कर दूसरे घर जाना होता है. इसलिए, शादी से पहले ही लड़का और लड़की दोनों को ही एक-दूसरे से इन जरूरी सवालों को पूछ लेना चाहिए. जिससे शादी के बाद उनकी लाइफ में किसी तरह की अड़चनें ना आए. तो चलिए, जान लीजिए वो जरूरी सवाल कौन-से है. ये सवाल सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी अपने होने वाली पार्टनर से पूछने चाहिए.
यह भी पढ़े : लाइफ में हो रहे है Demotivate, इन तरीकों को अपनाकर खोलें खुशियों का गेट
उनकी हैबिट्स
आज कल जब तक लड़का और लड़की को एक दूसरे से पॉजिटिव वाइब्स ना आ जाए तब तक उन्हें अपने पार्टनर से शादी के लिए हां नहीं कहना चाहिए. इसके साथ ही उनसे उनकी आदतें, हॉबीज वगैराह पूछ लेनी चाहिए. ताकि, शादी के बाद किसी तरह की दिक्कतें न आएं.
मन मुताबिक शादी
लड़का हो या लड़की दोनों को ही एक दूसरे से ये जरूरी सवाल जरूर पूछना चाहिए कि कहीं उनकी शादी जबरदस्ती तो नहीं हो रही. या किसी के दबाव में आकर तो शादी के लिए हामी नहीं दे रहे है. अक्सर ऐसा अरेंज शादियों के टाइम पर ज्यादा देखने को मिलता है. इसलिए, आप एक दूसरे के साथ अपनी पूरी लाइफ शेयर करना चाहते है या नहीं ये पहले ही साफ-साफ पूछ लेना चाहिए.
यह भी पढ़े : Christmas पर घर पर ऐसे बनाएं बिना अंडे का Black Forest Cake, आएगा बिल्कुल मार्केट जैसा टेस्ट
फैमिली प्लानिंग
ये सवाल लगभग हर लड़की के मन में एक बार जरूर आता है कि उनके पार्टनर की फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या राय है. लेकिन, कई बार शादी से पहले आप ये क्वेशन शर्म या हिचकिचाहट के चलते पूछ नहीं पाते है. इसलिए, ये बात दोनों को ही समझने की जरूरत है कि लड़का हो या लड़की दोनों को शादी से पहले ही एक दूसरे से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए. ये सवाल आपके करियर और आने वाली जिंदगी दोनों के लिए ही बहुत जरूरी होता है. ये ही सवाल आपके करियर और आपकी लाइफ को एक नई डायरेक्शन और खुशियां देता है.
रोमांस के बारे में विचार
ये एक बहुत ही जरूरी टॉपिक है जिसे ज्यादातर लोग कंफर्टेबल ना होने की वजह से पूछते नहीं और नजरअंदाज कर देते है. शादी से पहले के रोमांस के बारे में आपके पार्टनर की क्या राय है. इस बारे में आपको पता होना चाहिए.