अच्छा पार्टनर वही होता है, जो सिर्फ आपकी खुशियों में ही नहीं, बल्कि आपके बुरे वक्त में भी आपका साथ निभाए. न दिखावा, न बनावटीपन.. वो जैसे अंदर से हैं, वैसे ही ऊपर से भी रहें यही होता है असली प्यार. हालांकि हम में से कई लोग ऐसे होते हैं, जो एक असली और झूठी मोहब्बत में फर्क नहीं कर पाते, ऐसे लोग अपने पार्टनर के मन में छिपे चोर को पहचान नहीं पाते, जिससे आगे चलकर उन्हें बहुत पछतावा होता है. भले ही ऐसे पार्टनर आपकी परवाह करने का दिखावा करें, मगर भीतर से वो नकली होते हैं. वास्तव में उनका पूरा ध्यान खुद पर होता है, वो सिर्फ तबतक आपके साथ हैं, जबतक उनको आपसे कोई लाभ मिल रहा है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक अच्छे और बेहतरीन पार्टनर और नकली और झूठे पार्टनर का फर्क पता करने के 3 तरीके बताएंगे...
1. एक सच्चा पार्टनर आपको इमोशनल और प्रैक्टिल सपोर्ट देगा
विज्ञान गवाही देता है कि, एक अच्छा और सच्चा पार्टनर जीवन के लिए काफी ज्यादा मूल्यवान होते हैं. ये आपकी लाइफ से स्ट्रेस को कम करते हैं, साथ ही आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ में सुधार लाते हैं. इसके बजाए नकली और दिखावटी पार्टनर भले ही ऊपरे से आपका ख्याल रखने का दिखावा करें, मगर अंदर से वो इससे ठीक उलटे होते हैं. ऐसो पर बड़ी ही सोच समझकर भरोसा करना चाहिए, बेहतर हो कि इन्हें अपने निजी जीवन से दूर ही रखें.
2. जरूरत के वक्त साथ नहीं देते
ऐसे पार्टनर की पहचान वक्त आने पर होती है, क्योंकि जब आपको उनकी सख्त जरूरत होती है वो आपके साथ नहीं होते. ऐसे पार्टनर तब तक ही आपके साथ अपना नाम जोड़ कर रखते हैं, जबतक उन्हें आपसे कुछ लाभ मिल रहा है, जैसे ही आप उनसे किसी चीज की आस लगा बैठते हैं, तो वो फौरन गायब हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में अक्सर इंसान खुद को अकेला महसूस करने लगता है, इसलिए बेहतर है ऐसी नकली मोहब्बत को खुद से दूर रखा जाए.
3. बार-बार आपका भरोसा तोड़ते हैं
हालांकि जब एक बार आपका भरोसा कोई तोड़ दे, तो उसपर दोबारा यकीन करना बेहद मुश्किल हो जाता है. बावजूद इसके हम अक्सर भावनाओं में आकर उसे दोबारा मौका देते हैं. मगर गलत पार्टनर इसी का गलत इस्तेमाल करता है. उसे गलतफहमी हो जाती है कि आप उसे दोबारा मौका देंगे ही देंगे, लिहाजा वो जब चाहे अपने फायदे के लिए आपका भरोसा तोड़ता है. ऐसी स्थिति में इस तरह के पार्टनर पर भरोसा करने से पहले लाख बार सोचें, क्योंकि संभव है कि ये आपका साथ ऐसे वक्त में छोड़ कर चले जाए, जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो.
Source : News Nation Bureau