Safe home remedies to remove moles: चेहरे पर तिल भले ही आपकी सुंदरता में चार-चांद लगाता हो, लेकिन शरीर पर अनचाहे तिल कई बार हमें परेशान कर देते हैं. चेहरे या शरीर पर बहुत ज्यादा तिल अच्छे नहीं लगते हैं. कई लोगों के पीठ या बाहों पर भी ढेर सारे तिल हो जाते हैं. बहुत लोग इसे हटाने के लिए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट भी लेते हैं, लेकिन कई इसे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं. आपके शरीर पर भी अनचाहे तिल हैं तो आप इन घरेलू तरीकों को आजमाकर देखें, फिर देखिए कैसे सारे तिल दूर हो जाएंगे.
नारियल तेल
हर दिन तिल को साफ करने के लिए तिल वाली जगह पर नारियल तेल लगाएं. यह उपाय कुछ दिन नियमित रूप से दोहराने से तिल हल्के होने लगेंगे और धीरे धीरे गायब हो जाएंगे.
बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल
तिलों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच कैस्टर ऑयल में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर रात भर छोड़ दें. सुबह चेहरे को साफ कर लें. इस उपाय को कुछ दिन लगातार दोहराएं.
लहसुन
अनचाहे मोल्स को हटाने के लिए गार्लिक का उपयोग किया जा सकता है. लहसुन की कुछ कलियों को अच्छी तरह से बारीक पीस लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर पट्टी बांध कर ढंक लें. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. सुबह चेहरा साफ कर लें.
आलू
अनचाहे मोल्स से छुटकारा पाने के लिए आलू का भी उपयोग किया जा सकता है. आलू में ब्लीच करने का गुण होता है जिससे तिल हटने लगते हैं.
शहद
शहद का उपयोग भी तिल हटाने के लिए किया जा सकता है. एक चम्मच शहद मे चुटकी भर हल्क पाउडर मिलाकर 15 मिनट के लिए तिल पर लगा दें. इसके बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें.
Disclaimer सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Source : News Nation Bureau