रिश्ता (relationship) नया हो या पुराना उसमें विश्वास, भरोसा, टाइम बहुत जरूरी होते है. ये तीनों ही चीजें एक रिश्ते ही नींव होते है. लेकिन, कई बार लाइफ में ऐसे हालात पैदा हो जाते है जब तमाम कोशिशों के बाद रिश्तों में लड़ाई-झगड़े और टकराव होने लगते है. वैसे तो इसकी कई वजहें (silent killer) हो सकती है. जिसमें एक-दूसरे से सोत न मिलना, गलतियां दोहराना जैसी चीजें शामिल है. इन्हीं की वजह से रिश्ता टूटने लगता है. लेकिन, सिर्फ ये दो वजहें नहीं ऐसी और भी वजह है जिनकी वजह से रिश्तों में दरार पड़ने लगती है. जो शायद आप और हम रोजाना में देखकर नजरअंदाज कर देते है. लेकिन, उन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. तो, चलिए जान लें वो कौन-सी साइलेंट किलर बाते हैं जिनकी वजह से मजबूत से मजबूत रिश्ता बिखरने (Biggest killers of relationship) लगता है.
एक-दूसरे की परवाह न करना
आपकी आपके पार्टनर से किसी भी बात को लेकर कितनी ही लड़ाई क्यों न हुई हो. लेकिन, अगर आप उनका ख्याल रखना छोड़ देते है. उनकी परवाह करना छोड़ देते है. तो, इससे रिश्तें टूटने (what killed your relationship) लगते है. इसलिए, पार्टनर से लड़ाई होने के बाद भी उनकी परवाह करना न छोड़े. उन्हें खाने के लिए मनाना, छोटी से छोटी जरूरत का ख्याल रखें. इससे रिश्तें सुलझने लगेंगे.
फीलिंग्स शेयर न करना
अगर आप पार्टनर से अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं करते हैं तो, इसका मतलब आपका रिलेशन उतना मजबूत नहीं है. रिश्ता चाहे 6 महीने का जुड़ा हुआ हो या 6 साल से जुड़ा हो. अपने पार्टनर से हर तरह की फीलिंग्स शेयर करें. वरना इन्हीं आदतों के चलते आप एक-दूसरे से दूर होने लगेंगे. अपने पार्टनर से हर बात शेयर ( Top 4 relationship killers) करें. इससे आपका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग बनेगा.
बातों को लेकर बैठे रहना
किसी भी कपल के बीच लड़ाई होना आम बात है. लड़ाईयों से भी रिश्ते मजबूत होते है. लेकिन, कई बार आपका पार्टनर गुस्से में कही छोटी से छोटी बात को दिल से लगाकर बैठ जाता है. जिससे लड़ाई आग की तरह बढ़ती जाती है. इसी वजह से लड़ाईयां सुलझ नहीं पाती जिसकी वजह से प्यार कम होने लगता है. इसलिए, मन में बातों को लेकर बैठने के बजाय अपने पार्टनर से बात करके सोल्व कर लेना चाहिए.
गलतियों को दोहराना
कई बार आप अनजाने में तो कई बार जानबूझ कर गलतियां दोहरा बैठते है. जिसके बाद सॉरी बोलने का भी कोई मतलब नहीं होता. ऐसा करने से आप अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट भी खोने लगते हैं. इससे आपका पार्टनर आपसे सैड हो जाता है. इस आदत से रिश्ता धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. इसलिए, ये समझना बहुत जरूरी है कि आपके पार्टनर को क्या नहीं पसंद जिससे आप वो गलती बार-बार न दोहराएं.