Sun Tanning Face Pack: तपती धूप, में स्कीन का टैन होना बहुत आम बात है, लेकिन ये टैनिंग जब ज्यादा हो जाए तो चेहरा डल हो जाता है. चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए तरह-तरह के बाजार के प्रोडक्ट से स्कीन खराब हो जाते हैं. ऐसे में घर के दादी मां के नुस्खे ही काम आते हैं. देसी रेमडी से आपकी स्कीन बेहद ही सुंदर और चमकदार हो जाएगी. कुछ घरेलू नुस्खे से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी टैनिंग को दूर कर सकते हैं. दादी मां का वो कारगर नुस्खा जो बच्चों से लेकर बड़ों के स्किन पर जमा टैनिंग हटाने में मदद करेगा.
ऐसे बनाए घर में स्क्रब
सबसे पहले आधा कप गेंहू का आटा लें, इसके बाद इसमें दो चम्मच दूध और देसी घी मिला लें. अब इसे अच्छी तरह गूंथ लें. इसके बाद दो चम्मच कच्चा दूध भी मिला लें. सबसे पहले चेहरे पर कच्चे दूध को लगा लें और दस मिनट के लिए छोड़ दें. फिर गुंथे हुए आटे को चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े. ऐसा करने से डेड स्किन और ब्लैक हेड्स को निकल जाएगी. दो मिनट स्किन पर गूंथे आटे को रगड़ने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से स्किन पर मैल और गंदगी के साथ ही सारी डेड स्किन निकल जाएगी. अब आपका चेहरा बिल्कुल चमकदार दिखाई देगा.
दूसरे नुख्से का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
हल्दी और बेसन के पैक से भी टैनिंग को दूर किया जा सकता है. इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन के साथ आधा चम्मच हल्दी, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और दूध को अच्छे से मिला लें. अब अपने स्किन पर लगाएं, कुछ देर छोड़कर हल्के हाथ से मसाज करें फिर धो लें. यह पैक आप हर दूसरे दिन लगा सकते हैं, जब तक त्वचा की रंगत वापस न आ जाए. हफ्ते भर में आप खुद ही बदलाव देखेंगे.
ये भी पढ़ें-सुबह नंगे पैर घास पर चलने से स्वास्थ्य को मिलते हैं हैरान कर देने वाले फायदे, जानें रोज कितने घंटे टहलें
ये भी पढ़ें-Healthy Spices: मानसून की दस्तक से पहले रसोई में जरूर रख लें ये मसाले, सेहत रहेगी दुरुस्त, दूर रहेंगी बीमारियां
Source : News Nation Bureau