वैलेंटाइन डे (valentine day 2022) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन, वैलेंटाइन वीक एक हफ्ते पहले ही शुरू हो जाता है. इसका मतलब कि 7 फरवरी से Valentine Week शुरू हो जाएगा. जिसमें rose day से लेकर वैलेंटाइन से एक दिन पहले kiss day पड़ता है. इसी बीच में छठे दिन यानी कि 12 फरवरी को Hug Day मनाया जाता है. ये दिन सभी कपल्स के लिए खास मौका होता है. जहां वो एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. उस दौरान आप उनकी दिल की धड़कनों को महसूस करते हैं. ये दिन और स्पेशल तब हो जाता है अगर ये आपका पहला वैलेंटाइन वीक हो और आप अपने पार्टनर को पहली बार गले लगाने वाले हैं. या फिर अपने क्रश को प्रोपोज करने वाले हैं. तो, गले लगाना थोड़ा-सा मुश्किल हो सकता है या यूं कहे कि आसान नहीं होता.
इस टाइम पर अक्सर लोग अपने पार्टनर को पहली बार गले लगाने में हिचकिचाते हैं या डरते हैं. उनको लगता है कि कहीं उनके हग करने से पार्टनर अनकंफर्टेबल ना महसूस करें या बुरा न मान जाए. ऐसे में आपको कुछ ऐसे टिप्स (hug day tips) की जरूरत है जिससे आप अपने पार्टनर को बेधड़क हग (hug day 2022) करके सेफ फील करा सकें.
जानें लड़की हग करना चाहती है या नहीं
हग करने से पहले ये जरूर जान लें कि लड़की गले लगना चाहती है या नहीं. इसके लिए उनकी बॉडी लैंग्वेज से समझ आ जाएगा. इसमें लड़की का आपसे आंखों से कॉन्टेक्ट करना, बालों में उंगली घुमाना, अपनी बॉडी को आपके करीब रखने की कोशिश करना, बात करते टाइम आवाज एनिमेटेड और लाउड रहना जैसे सिगन्ल्स शामिल होंगे. इनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लड़की आपको हग (how to hug a girl) करना चाहते हैं.
गले लगाते टाइम पार्टनर की फीलिंग्स को समझना बहुत जरूरी है. अगर आपके हग करने से वो अनकंफर्टेबल हो रहे हैं तो उन्हें सेफ फील कराने की कोशिश करें. गले लगाते टाइम इस बात का भी ध्यान रखे कि बहुत लंबे टाइम तक उन्हें हग करके न रखें और ना ही अचानक से उन्हें अपने से दूर (Valentine Day 2022) करें.
अगर आप पहली बार अपने पार्टनर को गले लगा रहे हैं, तो अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल रखें. ना तो उन्हें बहुत ज्यादा टाइट गले लगाएं और न ही एकदम अनकंफर्टेबल होकर हल्के तरीके से गले लगाएं. जब आप पार्टनर से गले लगे और अलग होते टाइम उनके कान में कुछ रोमांटिक बात करें. गले लगाते कभी भी उतावलापन न दिखाएं. जल्दबाजी में हग करने के बजाए पहले अपने पार्टनर की आंखों में आंखें डालकर देखिए. फिर एक प्यारी-सी मुस्कान के साथ उन्हे हग करिए. ऐसा करने से आपका पार्टनर भी हग के लिए तैयार होगा और आपके गले लगाने से करीब (How to hug a girl on first date) भी आ जाएगा.