Tulsi Vivah 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को तुलसी विवाह मनाया जाता है. यानी देवउठनी तिथि के अगले दिन यह त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धार्मिक के मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु और तुलसी माता का विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को हुआ था. इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 यानी कल के दिन मनाया जाएगा. ऐसे में तुलसी विवाह के दिन कुछ उपाय करने से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं.
तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय पैसो की तंगी होगी दूर-
1. हिंदू धार्मिक के मान्यता के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन तुलसी के सामने घी के 7 दीपक जलाने चाहिए. साथ ही तुलसी के पौधे में लाल कलावा भी बांधें.
2. तुलसी विवाह के दिन अगर आप घी का दीपक जलाएंगे तो घर में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहेगी. साथ ही घर में सकारात्मकता आती है.
3. तुलसी विवाह के दिन दीये जलाने और पीला कलावा बांधने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही प्रेम संबंध भी बेहतर होते हैं.
5. तुलसी विवाह के दिन एक साफ लाल कपड़े में तुलसी का पत्ता बांधकर. इसे अपनी तिजोरी या पैसों वाली जगहों पर रखें.
6. इस दिन घर में तुलसी के पत्ते रखने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है. साथ ही घर में धन आगमन के भी योग भी बनते हैं.
7. तुलसी विवाह के दिन उपाय के तौर पर तुलसी का गंगा जल से अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही तुलसी जी की विधि-विधान से पूजा भी अवश्य करें. इस दिन तुलसी के पौधे में गंगाजल चढ़ाने से इंसान के जीवन के दुखों से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही, कार्यों में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.
छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)