Advertisment

बच्चों के दिमाग की होगी प्रगति, जब बनवाएंगे उनके कमरे में इस दिशा में खिड़की

कोरोना के चलते वैसे ही बच्चों का दिमाग पढ़ाई में कम लगने लगा है. इस टाइम पर स्कूल, ट्यूशन्स सभी बंद है. ऐसे मौके पर उनके स्टडी रूम में इस दिशा में खिड़की बनवाने से उनका दिमाग पढ़ाई में लगने लगेगा.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
study room direction

study room direction( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

कोरोना के चलते वैसे ही बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. ऊपर से स्कूल बंद, ट्यूशन बंद, बाहर खेलना बंद इनके चलते वो बिल्कुल भी पढ़ाई करना पसंद नहीं करते है. जिसके चलते उनका दिमाग और धीरे काम करने लगता है. या ये कहें कि करता ही नहीं है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि उनका ख्याल इस तरह से रखा जाए कि उनके आस-पास पॉजिटिव एनर्जी स्प्रेड होती रहे. वो ऐसे होगी जब आप उनका स्टडी रूम सही डायरेक्शन में बनवाएंगे क्योंकि डायरेक्शन्स का बिहेवियर पर बहुत असर होता है.  

यह भी पढ़े : टेस्ट और हेल्थ दोनों का रखे ख्याल, इस पालक-पुदीने सेव की रेसिपी है कमाल

घर में नैचुरल लाइट होना बहुत जरूरी है. इसका मतलब सूर्य की रोशनी है ना कि बल्ब और ट्यूबलाइट वगैराह. सूरज की रोशनी घर में पॉजिटिविटी फैलाती है और पॉडिटिविटी को अट्रैक्ट करती है. इसलिए, बच्चों की पढ़ाई के कमरे में नैचुरल लाइट होना बहुत जरूरी है. ताकि बच्चों का मानसिक विकास अच्छे से हो सके और वो पॉडिटिव एनर्जी से भर जाएं. 

यह भी पढ़े : Uttarakhand की ये जगहें छुट्टियों में घूमने के लिए है बेस्ट, मजे के साथ मिलेगा फुल रेस्ट

अब, इसके लिए कमरे में खिड़कियों का होना बहुत जरूरी है. जिससे कि सूरज की रोशनी अंदर आ सके. खिड़कियों से ही सनलाइट अंदर आएगी और पॉजिटिव एनर्जी फैलेगी. अब, अगर आप सोच रहे हैं कि स्टडी रूम को किस डायरेक्शन में बनवाएं. तो, बता दें खिड़कियों को ईस्ट या नॉर्थ डायरेक्शन में ही बनवाएं. वेस्ट डायरेक्शन में भी खिड़कियों को बनवाया जा सकता है. लेकिन, साउथ डायरेक्शन में खिड़कियों को बिल्कुल भी नहीं बनवाना चाहिए. 

Study room vastu study direction as per vastu shastra study room vastu tips for study table direction study room vastu tips best direction to study for competitive exams study table direction as per vastu study table direction windows in study room
Advertisment
Advertisment
Advertisment