महिला ने आइसक्रीम खाकर घटाया 30 किलो वजन, हैरान कर देगा डाइट प्लान

आजकल छरहरा दिखना किसको पसंद नहीं है. खासकर महिलाओं में स्लिम ट्रिम दिखने का तो जैसे एक ट्रेंड ही सेट हो गया है.  यही वजह को वो अपना वजन कम करने के लिए क्या-क्या उपाय नहीं अपनाती

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weight Loss

Weight Loss( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

आजकल छरहरा दिखना किसको पसंद नहीं है. खासकर महिलाओं में स्लिम ट्रिम दिखने का तो जैसे एक ट्रेंड ही सेट हो गया है.  यही वजह है कि वो अपना वजन कम करने के लिए क्या-क्या उपाय नहीं अपनाती. कोई खाना-पीना छोड़ देती हैं तो कोई जिम या ट्रेडमिल पर घंटों पसीना बहाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चाय पीकर और आइसक्रीम खाकर भी वजन कम किया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या मजाक चल रहा है. अगर आप इसको मजाक मान रहे हो तो आप गलत हैं क्योंकि हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने चाय पीकर अपना 30 किलो वजन कम किया है. 

रोजाना दो से तीन कप चाय

पेशे से डॉक्टर काश्मी शर्मा, उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली हैं. काश्मी का शुरुआती वजन 85 किलो था. लेकिन उन्होंने वजन कम करने के लिए न तो खाना-पीना छोड़ा और न ही ट्रेडमिल पर घंटों पसीना बहाया. डॉक्टर काश्मी ने जो किया वो था क्वांटिफाई तरीके से खाना खाना. आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि काश्मी रोजाना दो से तीन कप चाय पीती थीं और वीकेंड में जमकर आइसक्रीम भी खीती थीं. जब उनसे उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद अचानक उनका वेट बढ़ना शुरू हो गया था. जिसकी वजह से कमर दर्द और डिस्क संबंधी समस्या शुरू हो गई.

वर्कआउट और डाइट प्लान

वो बताती हैं कि डिलीवरी के बाद जैसे ही उनका बच्चा थोड़ा बड़ा हुआ तो उन्होंने वजन कम करने की ठानी. लेकिन बिजी शेड्यूल से वर्कआउट के लिए समय निकालना मुश्किल था. लेकिन जैसे तैसे समय निकालकर शुरुआत में यूट्यूब से सीखकर वर्कआउट करना शुरू किया, जिससे मेरे घुटने का लिंगामेंट चोटिल हो गया. तब मुझे मेरी गलती का अहसास हुआ और फिर मैंने अपने लिए एक कोच की व्यवस्था की. कोच ने मेरा वर्कआउट और डाइट प्लान तैयार कर दिया. जिसको फोलो करते हुए 18 महीने में मेरा 30 किलो वजन कम हो गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FITTR (@fittrwithsquats)

जानें क्या ली डाइट

डॉक्टर काश्मी बताती हैं कि वजन कम करने के लिए मैं कैलोरी के घटाती-बढ़ाती रही. क्योंकि मैं चाय की शौकीन हूं, इसलिए मैंने चाय को स्किप नहीं किया और दो से तीन कप चाय पीती थी. इसके साथ ही वीकेंड में आइसक्रीम भी खाती थी.  इसके अलावा- 

नाश्ता-

  • 50 ग्राम चावल 
  • 5 ग्राम घी
  • 150 मिली लो फैट वाला दूध
  • 50 ग्राम पनीर

लंच 

  • 50 ग्राम गेहूं का आटा
  • 5 ग्राम घी
  • 150 ग्राम सब्जियां
  • 30 ग्राम दाल

डिनर 

  • 40 ग्राम चावल
  • 150 ग्राम सब्जियां
  • 5 ग्राम घी
  • 100 ग्राम पनीर

नोट- डायबिटीज और दूसरे मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के कोई डाइट फोलो न करें

Source : News Nation Bureau

weight loss मोटापा कैसे घटाएं weight loss tips that work weight loss india weight loss recipes what to eat for weight loss weight loss method weight loss motivation daily exercise routine for weight loss weight loss transformation methi dana weight loss
Advertisment
Advertisment
Advertisment