Advertisment

दुनिया में सबसे बड़ी सेना किस देश के पास है, जानें किस नंबर पर आता है भारत

World Largest Army: किसी भी देश की सुरक्षा का आधार उसकी सेना होती है. अगर सेना मजबूत होगी तो देश पर बाहरी हमले का खतरा कम होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी सेना किस देश के पास है? आइए जानते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
a

World Largest Army

Advertisment

World Largest Army: किसी भी देश की सुरक्षा का आधार उसकी सेना होती है. अगर सेना मजबूत होगी तो देश पर बाहरी हमले का खतरा कम होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी सेना किस देश के पास है? इस सूची में भारत का नंबर कौन सा है? दरअसल, चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. चीन के पास लगभग 20 लाख सैनिक हैं. इसे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के नाम से जाना जाता है. वहीं, स्टेटिका की रिपोर्ट के अनुसार, चीन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है.आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

भारत इस नंबर पर

भारत इस सूची में दूसरे नंबर पर शामिल हुआ है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है. भारतीय थल सेना में एक्टिव सैनिकों की कुल संख्या 1450000 है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना अमेरिका के पास है.अमेरिकी सेना में कुल 1390000 सैनिक हैं. इन देशों के बाद रूस का नंबर है. रूस के पास दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है. रूसी सेना में शामिल कुल सक्रिय सैनिकों की संख्या 830900 है.

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी सेना उत्तर कोरिया के पास है.उत्तर कोरियाई सेना में कुल सैनिकों की संख्या 1200000 है. इसके बाद यूक्रेन दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी सेना है. यूक्रेनी सेना में सैनिकों की संख्या 900000 है. पाकिस्तान के पास दुनिया की सातवीं बड़ी सेना है. पाकिस्तानी सेना में कुल एक्टिव सैनिकों की संख्या 654000 है.

ये भी पढ़े: सर्दी के मौसम में इस तरह से रखें आपने पालतू जानवरों का ख्याल, पास  नहीं आएगी ठंड!

ईरान और दक्षिण कोरिया के पास

इसके अलावा अगर अन्य देशों की बात करें तो ईरान के पास दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी सेना है. ईरानी सेना में एक्टिव सैनिकों की संख्या 610000 है. दक्षिण कोरिया के पास दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी सेना है. दक्षिण कोरियाई सेना में सैनिकों की संख्या 600000 है.

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

army
Advertisment
Advertisment
Advertisment