एस्टोनिया : यूरोप का एक छोटा सा देश है एस्टोनिया, जहां पर इंटरनेट फ्री है और हर सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. यहां के नागरिक टैक्स रिटर्न भरने से लेकर कार पार्किंग की पेमेंट का शुल्क भी ऑनलाइन देते हैं. अमेरिका की एक गैर सरकारी संस्था Freedom House का कहना है, कि यह पूरी दुनिया में फ्री इंटरनेट कराने वाला देश है. यहां इंटरनेट के अलावा कई और चीजें भी हैं जो इस देश को और भी खास बनाती हैं.
फ्री इंटरनेट
एस्टोनिया में वर्ष 2000 में ही सभी स्कूल-कॉलेजों में मुफ्त इंटरनेट करा दिया गया था. यहां लगभग 90% लोग इंटरनेट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. देशभर में 3 हजार से ज्यादा फ्री वाई-फाई स्पॉट हैं. कॉफी शॉप, पेट्रोल पंप, होटल, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और सभी सरकारी दफ्तरों में फ्री वाई-फाई है. यहां चुनावों (Election) में वोटिंग भी ऑनलाइन की जाती है.
सबसे तेज इंटरनेट स्पीड
अगर सबसे तेज इंटरनेट की बात करें तो इंटरनेशनल ब्रॉडबैंड स्पीड इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के मुताबिक नॉर्वे में सबसे ज्यादा नेट स्पीड है. आंकड़ों के अनुसार यहां पिछले साल ही मोबाइल फोन की औसत इंटरनेट स्पीड 69 प्रति बढ़ गई. और आज के समय में यह प्रति सेकंड 52.6 मेगाबाइट है. अगर आप 400 MB की कोई फिल्म डाउनलोड करें तो इसमें करीब 8 सेकंड का समय लगेगा.
लोगो के लिए ट्रांसपोर्ट फ्री
एस्टोनिया में पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी फ्री है. देश की राजधानी ताल्लिन के तत्कालीन मेयर एदगार साविस्सार ने साल 2013 में ये फैसला लिया था. ट्रांसपोर्ट को फ्री करने के पीछे की वजह देश के लोगो को ज्यादा से ज्यादा घुलने-मिलने का मौका मिले.
सिर्फ 3 महीने ही मिलती है ये लीची की तरह दिखने वाली सब्जी, पावरफुल इतनी कि भूल जाएंगे चिकन-मटन!
हवा की शुद्धता में नंबर 1
अगर बात हो शुद्ध हवा की तो देश में एस्टोनिया का नाम सबसे ऊपर आता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO)के पिछले साल जारी आंकड़ों के अनुसार एस्टोनिया उन देशों में आता है, जहां की एयर क्वालिटी सबसे अच्छी है. इसके अलावा लिस्ट में फिनलैंड, स्वीडन, कनाडा, नार्वे और आईसलैंड का नाम शामिल है. सबसे खराब एयर क्वालिटी वाले देशों में भारत के साथ युगांडा, मंगोलिया, कतर और कैमरून का नाम आता है.