हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. ये खास दिन युवाओं का है, जिसका उद्देश्य दैनिक जीवन में युवाओं के सामने पेश होने वाली तमाम तरह की परेशानियों और मुद्दों को सुनना-समझना और उजागर करना है. खासतौर पर ये दिन उन समस्याएं और बाधाओं पर गहन चर्चा का दिन है, जहां उम्रवाद के चलते दो पीढ़ियों के बीच एकजुटता प्रभावित हो रही है. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर समाज को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे तमाम तरह की परेशानियों का हल निकाला जाता है.
साथ ही इस खास दिन के मौके पर सतत विकास लक्ष्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है. ताकि युवा अपने रोजमर्रा के जीवन में रोजगार, काम और उद्यमिता जैसे जरूरी कौशल के साथ, समाज देश और विश्व के विकास में अग्रिम भूमिका निभाएं. इस दिन का एक और खास मकसद युवाओं को स्वयं का महत्व समझाना और उनके लिए जरूरी मुद्दों पर वार्ता करना है. बता दें कि हर साल अलग-अलग थीम पर इस विशेष दिन का आयोजन किया जाता है, जहां हर साल अलग-अनोखे मुद्दे को उठाकर, उसके लिहाजा से International Youth Day पर इसके महत्व और युवाओं की आवश्यकता को दुनिया के सामने पेश किया जाता है.
जानें इस साल की थीम...
गौरतलब है कि इस साल की थीम बाकि साल से बिल्कुल जुदा है. हम सभी जानते हैं कि फिलहाल की स्थिति में हमारी धरती तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रही है. खासतौर पर प्रकृतिक समस्याएं, ऐसे में इस साल (International Youth Day 2023 की थीम तय की गई है, युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर... इस साल की थीम, दुनिया में हरित परिवर्तन की ओर लगातार कदम बढ़ाते हमारे समाज को प्रदर्शित करता है. बता दें कि इस साल की थीम न सिर्फ पर्यावरण से जुड़ी तमाम परेशानियों को सकारात्मक ढंग से खत्म करने को लेकर है, बल्कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ती पर भी आधारित है.
Source : News Nation Bureau