Work place Behaviour: जब कोई नौकरी बदलना चाहता है तो सबसे पहले उस काम करने वाले इंप्लॉई का एक ही सवाल होता है. वर्क कल्चर कैसा है? कई ऑफिस में लोग एक-दूसरे की हरकतों से ही परेशान हो जाते हैं. ऐसे में वर्क प्लेस पर आपको कैसे बिहेव करना है क्या बोलना है क्या नहीं बोलना है इन सब का ख्याल रखना जरूरी है. क्योंकि आपकी बातों की वजह से माहौल और लोगों का मूड दोनों खराब हो सकता है. साथ ही ये सारी हरकतों की वजह से एक दिन खुद को भुगतना पड़ता है. इसलिए वर्कप्लेस को वर्कप्लेस की तरह ही ट्रीट करें.
ऑफिस में कभी भी अपने कलीग की बुराई न करें
काम को लेकर अक्सर कई बार थोड़ी बहुत बहस हो जाती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो इंसान बुरा हो गया उसकी बुराई करने लगे. अगर आप वर्कप्लेस पर ऐसी हरकत करते हैं तो ये बहुत ही अनप्रोफेशनल लगता है. आपकी अपनी कुछ पर्सनल राय हो सकता है ऐसे में अपना पर्सनल फ्रस्टेशन को दूसरों के सामने ना जाहिर करें.
करियर प्लान के बारे में बात करना
आपका फ्यूचर प्लान क्या है, आप आगे क्या करना चाहते हैं, या फिर करियर को लेकर कोई भी प्लान है. इसे वर्कप्लेस पर बताने से आपको लगता है कि आप एम्बीशियस दिखते हैं. लेकिन इसका करंट जॉब पर निगेटिव असर पड़ता है. इसलिए आप अपने लाइफ के प्लान ऑफिस में डिस्कस करें, अगर आपका कोई खास दोस्त है तो उसे आप बाहर या कभी घर पर मिले तो अपने बारे में बता सकते हैं.
फैमिली ड्रामा
हर किसी की अपनी पर्सनल लाइफ अलग होती है, और हर फैमिली की अपनी कहानी है, लेकिन अपनी घर की कहानी अपने वर्कप्लेस पर न बताया करें. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखें. अगर आप ये दोनों लाइफ बैलेंस रखेंगे तो मेंटली नॉर्मल रहेंगे. इसके साथ ही अगर आप ऑफिस के रूल्स, रेगुलेशन और हर छोटी चीज की बुराई करेंगे तो लोग आपको निगेटिव मानने लगेंगे. इसलिए ऑफिस की किसी बात का बुरा लग रहा है तो भी उसे कलीग्स को बताने से बचे. एक पॉजिटवि वाइब लेकर आएं जिससे लोग आपके साथ अच्छा महसूस करें.
ये भी पढ़ें-2024 के फैशन ट्रेंड में रहेंगे इन बॉलीवुड की हसिनाओं स्टाइलिश अनारकली सूट, पार्टी के लिए ऐसे करें रिक्रिएट
Source : News Nation Bureau