World Ocean Day 2024: पूरे विश्व में 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Ocean Day) मनाया जाता है. इसका मकसद मानव जीवन में महासागरों की महत्वपूर्ण भूमिका और इनके संरक्षण के लिए दुनियाभर के लोगों को जागरुक करना है. महासागर भोजन, दवाओं के प्रमुख स्त्रोत और जीवमंडल का महत्वपूर्ण भाग है. इसलिए इनका संरक्षण करना बहुत जरूरी है. महासागर केवल जल का स्त्रोत ही नहीं हैं बल्कि इससे संसार के अनेक लोगों को भोजन और पोषण दोनों ही मिलते हैं.
महासागरों का धरती की सतह पर ऊष्मा के चक्र का संतुलन बनाये रखना बड़ी भूमिका है. सामान्य तौर पर धरती से मानव और अन्य चीजों से उत्सर्जित होने वाली ऊष्मा वायुमंडल में पहुंच जाती है जिसकी वजह से वायुमंडल गर्म होना शुरू हो जाता है, लेकिन काफी ऊष्मा को महासागर में अपने अंदर ले लेता है. इससे वायुमंडल और धरती पर ऊष्मा के दबाव में कमी आ जती है. इसके साथ ही महासागर की धरती के पर्यावरण (Environmnet) की कई अहम प्रक्रियाएं और पारिस्थितिकी तंत्रों को संतुलित रखने में बड़ी भूमिका है.
जानें क्या है उद्देश्य
आज के दौर में धरती की तरह महासागरों को भी जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इन खतरों से निपटने के लिए आवश्यक है. विश्व महासागर दिवस मनाने का मकसद महासागरों पर मानवीय कार्यों के प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक करना है. जिससे नागरिकों के एक विश्वव्यापी आंदोलन को विकसित किया जा सके और महासागरों के स्थायी प्रबंधन के लिए एक परियोजना पर दुनिया को एकसाथ किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Cheapest Market Of Delhi: दिल्ली के इस मार्केट के आगे सरोजनी-लाजपत भी फेल, जानें लोकेशन
जानें कब हुई थी शुरुआत
पहली बार विश्व महासागर दिवस का 8 जून 1992 को रियो डी जनेरियो में ग्लोबल फोरम में प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फैसला लिया कि 8 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा 'विश्व महासागर दिवस' के रूप में नामित किया जाएगा इसके बाद वर्ष 2009 में पहली बार विश्व महासागर दिवस 'हमारे महासागर, हमारी जिम्मेदारी' थीम के साथ मनाया गया. तब से ही द ओशन प्रोजेक्ट तथा वर्ल्ड ओशन नेटवर्क की मदद से दुनियाभर में हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया जाने लगा.
Source : News Nation Bureau