World Photography Day 2023: जानें इस दिन का खास महत्व, इतिहास और सबकुछ...

विश्व फोटोग्राफी दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर चलिए जानें इसका इतिहास, महत्व और सबकुछ...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
photography-day

photography-day( Photo Credit : google)

Advertisment

आज का दिन एक जश्न है! खासतौर पर उनके लिए जिन्हें फोटोग्राफी की कला का इल्म है. दरअसल आज की तारीख यानि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day 2023) के तौर पर मनया जाता है. ये दिन फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपने अमुल्य योगदान देने वाले फोटोग्राफरों की सराहना करने के लिए मनाया जाता है. न सिर्फ ये खास दिन इस क्षेत्र में लोगों की कला को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि इसके पीछे के असल इतिहास और महत्व को भी समझाता है... 

अगर इस खास दिन के इतिहास पर गौर फरमाएं, तो विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस की शुरुआत 'डागुएरियोटाइप' के आविष्कार के साथ हुई थी, जिसे साल 1837 में विकसित किया था फ्रांसीसी लुई डागुएरे और जोसेफ नाइसफोर द्वारा. फिर इसके करीब दो साल बाद यानि साल 1839 के जनवरी महीने में फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा इसे आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी गई. इसके बाद करीब 7 महीने बाद आज ही की तारीख 19 अगस्त को फ्रांसीसी सरकार ने इसे दुनिया के लिए एक तोहफा करार दिया.

कैसे मनाया जाता है विश्व फोटोग्राफी दिवस?

इस खास दिन का जश्न कई तरह से मनाया जा सकता है. खासतौर पर फोटोग्राफी की इस कमाल की कला को खूबसूरत लम्हों को अपने कैमरे में कैद कर मनाया जाता है. आमतौर पर विश्व फोटोग्राफी दिवस के इस खास अवसर पर उनके द्वारा खींची तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, इसके साथ ही तरह-तरह के क्रिएटिव कैप्शन देते हैं और सोशल मीडिया हैंडल पर हैशटैग वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2023 के साथ शेयर करते हैं.

इस खास दिन के अवसर पर स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस में दिलचस्प गतिविधियां, फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन, अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकते हैं. ऐसे में आप भी अपने कैमरे या फिर मोबाइल फोन से बेहतरीन तस्वीरें खींचे और इस खबर का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर अपना फोटो अपलोड करें...

Source : News Nation Bureau

world photography day 19 august 2023 world photography day 2023 photography day when do we celebrate world photography day? photography Amazon World Photography Day sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment