Advertisment

दुनिया के इन देशों में बैन है हिजाब, पहनने पर हो सकती है जेल!

Hijab Banned Country: अगर इन देशों में से लड़कियां हिजाब नहीं पहनती तो उन्हें सजा दी जाती है. कुछ देश ऐसे भी हैं जहां हिजाब पहनने पर प्रतिबंध है और उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा दी जाती है. आज हम आपको इस लेख में उन देशों के बारे में बताएंगे जहा पर हिजाब पहनने पर प्रतिबंध है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
dd

Hijab Banned Country (Social Media)

Advertisment

Hijab Banned Country: दुनिया के कई देशों में हिजाब को लेकर विवाद चलता रहता है. वहीं कई देशों में हिजाब पहनना तो सक्त कर दिया है. अगर इन देशों में से लड़कियां हिजाब नहीं पहनती तो उन्हें सजा दी जाती है. कुछ देश ऐसे भी हैं जहां हिजाब पहनने पर प्रतिबंध है और उल्लंघन करने वालों को कड़ी सजा दी जाती है. आज हम आपको इस लेख में उन देशों के बारे में बताएंगे जहा पर हिजाब पहनने पर प्रतिबंध है.

दुनिया के इन देशों में हिजाब पहनने पर है बैन-

फ्रांस

2004 में स्कॉटलैंड के बाद फ्रांस धर्म के स्पष्ट प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला यूरोपीय देश था. इसके बाद 2011 में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. 2021 में फ्रांस की नेशनल असेंबली ने अलगाववाद विधेयक पारित किया. इसके तहत स्कूल यात्राओं, सार्वजनिक स्थानों, निजी विशेष यात्रा या किसी भी तरह से कपड़े हिजाब पहनने या किसी भी तरह से चेहरा ढंकने वाले कपड़ने पहनने पर पाबंदी है. 

अफ़्रीकी के चाड में

अफ़्रीकी देश चाड में मुसलमानों की सबसे बड़ी आबादी है. यहां की सरकार ने 2015 में फेस मास्क पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. आपको बता दें कि सरकार ने अपने इस कदम से आतंकवादी संगठन बोको हरम द्वारा 34 लोगों की मौत के बाद उठाया था.

रूस

रूस का संयुक्त राष्ट्र में भी शामिल है. जहां हिजाब पर प्रतिबंध लागू है. 2012 में रूस के स्त्रावरोपूल क्षेत्र में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाज यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा और 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा.

World Tourism Day 2024: विश्व पर्यटन दिवस क्यों मनाते हैं, जानिए इस बार की थीम और इतिहास के बारे में...

डेनमार्क

डेनमार्क संसद ने साल 2017 में सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पर रोक लगाई थी. अगर कोई डेनमार्क में चेहरा ढकता है तो उस पर पहली बार 12 हजार रुपये का जुर्माना है और दोबारा पकड़े जाने करीब 85 हजार रुपये ज़ुर्माना है. 

चीन

चीन की सरकार ने भी स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया है.चीन में धार्मिकता को परिभाषित करने वाली तर्ज पर स्मारकों और सरकारी कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं है.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है .

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

hijab hijab-controversy Anti Hijab Protests Anti Hijab Hijab case hijab ban supreme court girls in hijab Girls wearing hijab ban on Hijab allow hijab girls wearing hijabs ban on wearing burqa and hijab
Advertisment
Advertisment