Advertisment

दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना

आजकल हर कोई खूबसूरत, स्लिम और फिट दिखना पसंद करता है. लोग अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए एक्सरसाइज करते हैं. इसके साथ ही कई तरह के डाइट को भी लेते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
f

fat brides

Advertisment

आजकल हर कोई खूबसूरत, स्लिम और फिट दिखना पसंद करता है. लोग अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए एक्सरसाइज कर पसीना बहाते हैं. इसके साथ ही कई तरह के डाइट को भी लेते हैं. वहीं, आज के इस आधुनिक जमाने में ज्यादातर लड़के भी शादी के लिए पतली और फीट लड़कियों को ही पसंद करते है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां की लड़कियां अगर पतली होती है, तो उससे कोई शादी नहीं करता है. इसलिए वहां की लड़कियों को बचपन से ही ज्यादा खान-पान पर ध्यान दिया जाता है जिससे वे काफी मोटी हो जाए. आइए जानते हैं इसके पीछे के इतिहास के बारे में.

मोटी लड़कियां घर में समृद्धि लाती हैं

बता दें, अफ्रीकी देश मॉरिटानिया में लोगों को मोटी लड़कियां पसंद हैं. मॉरिटानिया के पुराने रीति-रिवाजों के अनुसार इस देश में लड़कियों की दौलत और प्रतिष्ठा बहुत ज्यादा देखी जाती है. और यही कारण है कि इस देश में परिवार बहुत कम उम्र से ही लड़कियों को खाना खिलाना शुरू कर देते हैं. ताकि जब वह बड़ा हो तो उसका वजन अच्छा हो जाए. इस देश के लोगों का ऐसा मानना ​​है कि अगर लड़की मोटी है, तो उसे भी अच्छा पति मिलेगा. इस कारण से परिवार की लड़कियों को खाना खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. ताकि वह शादी से पहले मोटी हो जाए.

बचपन से वजन बढ़ाने के लिए दूध, मक्खन खिलाया जाता है

अफ़्रीकी देश मॉरिटानिया में इस परंपरा को लैबलोउ कहा जाता है. लड़कियों को बचपन से ही उनका वजन बढ़ाने के लिए दूध, मक्खन और ऐसे पदार्थ दिए जाते हैं जिनमें सबसे ज्यादा पोषक तत्व होते हैं. जिससे वों मोटी हो जाए. अफ़्रीकी में ये परंपरा कई सालों से चली आ रही है. देश के लोगों का मानना है कि मोटी दुल्हन घर में समृद्धि लाती और प्रतिष्ठा को बढ़ाती है.

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News

Marrige love marrige
Advertisment
Advertisment
Advertisment