Benefits of satyanashi plant for male: आपने कई बार सड़क के किनारे या जंगली झाड़ियों के बीच पीले फूल वाले कांटेदार पत्तियों के एक पौधे को जरूर देखा होगा. इसे देखकर अक्सर लोग इसे जंगली पौधा समझते हैं. लेकिन क्या आपको पता है जिस पौधे को बेकार समझा जाता है वो मर्दों के लिए शक्तिशाली बूटी है. इसके सेवन से पुरुष बुढ़ापे में भी जवानी जैसा महसूस कर सकते हैं.बल्कि इसे औषधीय उपयोग भी लिया जाता है. इसके साथ ही जिन लोगों को सांस या खांसी की शिकायत रहती है वह इसके जड़ को पानी में उबाल कर काढ़े बनाकर पी सकते हैं.आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
यहां जानिए शक्तिशाली बूटी का नाम
यहां हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'सत्यानाशी'. ये आपको अक्सर सड़क के किनारे लगा दिख जाता है. इसमें बहुत कांटे होते हैं. इसका फूल पीले रंग का होता है. वहीं इसके अंदर बैंगनी रंग के बीज होते हैं. जब इसके फूल को तोड़ा जाता है तो पीले रंग का दूध निकलता है.
इन बीमारियों के लिए भी लाभदायक
किसी आयुर्वेदाचार्य या वैध का परामर्श लेकर आप इसका सेवन कर सकते हैं. सत्यानाशी के दूध में घी मिलाकर पीने से पेट दर्द में राहत मिलती है. जिन लोगों को पीलिया की शिकायत रहती है वो सत्यानाशी के तेल में गिलोय का जूस मिलाकर पी सकते हैं.
मर्दों के बड़े काम की है ये चीज
जिन पुरुषों को बुढ़ापे में होने वाली थकान, शारीरिक कमजोरी या फिर नपुंसकता की शिकायत रहती है उनके लिए ये पौधा बहुत काम का है. आयुर्वेदाचार्य के परामर्श से अगर आप इसका सेवन करते हैं तो आपको बुढ़ापे के दिनों में भी जवानी का एहसास होगा. पुरुष सत्यानाशी के पौधे की जड़ों एवं पत्तियों को पीसकर उससे निकलने वाले रस का सेवन कर सकते हैं. या फिर उसकी पत्तियों को धूप में सुखाकर उसका चूर्ण भी तैयार कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: मर्द किस उम्र तक महिला को कर सकते हैं प्रेग्नेंट? बच्चा ठहरने के लिए ऐसे करें प्लानिंग