Advertisment

Protein Salad Recipe: वजन घटाने के लिए खाएं प्रोटीन सलाद, यूं झटपट करें घर पर तैयार

सलाद से अगर दिन की शुरुआत हो तो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है. सलाद हमारे शरीर को पोषण देता है. सलाद कई तरह से बनाया जाता है. प्रोटीन रिच सलाद खाने से शरीर दिनभर एनर्जेटिक बना रहता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Protein Salad Recipe
Advertisment

Protein Salad Recipe: वजन घटाने के लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं. कभी एक्सरसाइज तो कभी इंटरमिटेंट फास्टिंग के जरिए वो अपनी चर्बी को गलाना चाहते हैं, लेकिन कई बार वो इसमें सफल नहीं हो पाते हैं. अपने पंसदीदा खाने को भी खाना छोड़ देते हैं. इससे उन्हें कमजोरी भी महसूस होती है, लेकिन उनके पास खाने के लिए कुछ हेल्दी ऑप्शन नहीं होते हैं. तो आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आए हैं. सलाद से अगर दिन की शुरुआत हो तो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है. सलाद हमारे शरीर को पोषण देता है. सलाद कई तरह से बनाया जाता है. प्रोटीन रिच सलाद खाने से शरीर दिनभर एनर्जेटिक बना रहता है. अगर ब्रेकफास्ट में हेल्दी फूड खाना पसंद करते हैं तो प्रोटीन सलाद एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. 

प्रोटीन सलाद बनाने के लिए सामग्री

मूंग स्प्राउट्स – 2 कप
मूंग बीन्स स्प्राउट्स – 1/4 कप
भुना टोफू – 1/2 कप
पनीर के टुकड़े – 1/2 कप
प्याज कटा – 1/2
ककड़ी – 1
टमाटर – 3
कैप्सिकम – 1/2
हरी मिर्च कटी – 2
सलाद पत्तियां – 1/2 कप
नींबू – 1
काली मिर्च – 1 चुटकी
मिक्स्ड हर्ब्स – 1/4 टी स्पून
लहसुन पेस्ट – 1/2 टी स्पून
लेटुस – 1/4 कप
नमक – स्वादानुसार

ऐसे बनाएं प्रोटीन सलाद
 
प्रोटीन सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें. उसमें 2 कप मूंग स्प्राउट्स डाल दें. इसमें पनीर के टुकड़े डालकर तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब प्याज, ककड़ी, टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े करें और इन सभी सामग्रियों को भी मिक्सिंग बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब एक कटोरी में लहसुन पेस्ट, मिक्स्ड हर्ब्स, एक चुटकी काली मिर्च और नींबू रस और नमक को डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. इस मिश्रण को मिक्सिंग बाउल के मिश्रण में डालकर सभी को अच्छी तरह से आपस में मिला लें. अब इसमें सलाद पत्तियां, मूंग बीन्स स्प्राउट्स और लेटुस डालकर सभी मिलाएं. आखिर में प्रोटीन सलाद में भुने हुए टोफू को टॉप करें. सलाद तैयार है.

यह भी पढ़ें: Curd Rice Benefits: घी की तरह पिघल जाएगी शरीर की चर्बी, बॉडी को परफेक्ट लुक देने के लिए खाएं दही-चावल

health recipe Food for healthy life food for healthy bones food for healthy bones hindi food for healthy heart Food For Concentration 5 Minute Recipe 5 health tips
Advertisment
Advertisment