Types of salwar suit : रक्षाबंधन पर पहनें ये लेटेस्ट Salwar Suit, फोटो डालते ही पाएं ढेरों लाइक्स

Salwar Suit Style: रक्षाबंधन पर क्या पहनें? अगर आप भी यही सोच रही हैं, तो चिंता मत कीजिए.. यहां आपके लिए सुंदर सलवार सूट के जबरदस्त स्टाइल है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
salwar suit
Advertisment

Types of Sawar Suit: भारतीय महिलाओं में सलवार सूट का काफी ज्यादा चलन है. महिलाएं इसे ऑफिस हो, ओकेजन, त्योहार यहां तक की घर में भी पहनना पसंद करती हैं. सलवार सूट मुख्यतौर पर तीन हिस्सों से मिलकर बनता है. एक कुर्ता, सलवार और दुपट्टा. आज इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट डिजाइन और स्टाइल के वाले सलवार सूट दिखाने जा रहे हैं.

1. अनारकली सूट (Anarkali Suit):

अनारकली स्टाइल सूट एक ट्रेडिशनल आउटफिट है. ये फ्रॉक स्टाइल फ्लोर टच फ्लेयर वाला सूट है, जिसे लेगिंग के साथ पहना जाता है. ये आपके लुक को काफी रॉयल बनाने में मदद करता है. 

2. पटियाला सूट (Patiala Suit):

पटियाला सूट पंजाबी स्टाइल सूट है. इसमें आपको एक बैकलेस शार्ट कुर्ती और चूड़ीदार सलवार वाला पटियाला सूट होता है. साथ ही एक हल्का दुपट्टा ओढ़ते हैं. इसपर पंजाबी जूतियां काफी शानदार लगेंगी. 

3. पलाज़ो सूट (Palazzo Suit):

इस तरह के कुर्ते के साथ पलाजों पैंट्स होते हैं, जो कि वाइड-लेगेड और फ्लोवी होते हैं. ये काफी ज्यादा रामदायक सिलुएट देते हैं. ये साधारण या प्रिंटेड भी हो सकते हैं, जबकि इसका कुर्ता डिज़ाइनर हो सकता है. 

4. चूड़ीदार सूट (Churidar Suit):

इस तरह के सूट में आपको चुड़ीदार बॉटम्स मिलते हैं. इसमें सलवार जांघ से पैरों तक टाइट होती है, जिससे सलवार का निचला हिस्सा चूड़ीदार दिखने लगता है. इसे अक्सर लंबे कुर्तों या अनारकली कुर्तों के साथ पहने हैं.

5. शरारा सूट (Sharara Suit):

इस तरह के कुर्ते में शरारा पैंट्स होते हैं. शरारा पैंट्स जो नीचे की ओर से फ्लेयर्ड होते हैं. ये एक स्कर्ट की तरह लुक देते हैं. शादियों और त्योहारों के लिए महिलाओं के लिए ये लुक बेस्ट है. 

Salwar Suit Latest Salwar Suit Neck Design dori style salwar suit afghani salwar suit design best fabric for salwar suit salwar
Advertisment
Advertisment
Advertisment