/newsnation/media/media_files/2025/08/08/raksha-bandhan-3-2025-08-08-10-59-58.jpg)
Raksha Bandhan Photograph: (Freepik)
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार ना सिर्फ रेशम के धागे से होता है बल्कि यह प्यार और विश्वास की एक खूबसूरत और मजबूत डोर से बंधा हुआ होता है. आज बहनें अपने भाई की कलाई पर सुंदर-सुंदर राखी बांधती है और भाई के अच्छे भविष्य, प्यार और स्नेह बनाए रखने की कामना करती हैं तो वहीं भाई बहन की सदा रक्षा करने का संकल्प लेता है. यह त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. प्यारे भाई और बहन को राखी की शुभकामनाएं भेजने के लिए हम आपके लिए लाएं हैं ये शानदारी मैसेज, त्योहार पर ये संदेश अपनों को भेजकर बधाई दें.
इन तरीकों से दें बधाई
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है
शुभ रक्षाबंधन
भगवान करे मेरे भाई की हर दुआ कुबूल हो,
हर राह पर उसे कामयाबी मिले,
तुम हमेशा खुश रहो, यही मेरी कामना है,
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: लड्डू गोपाल को ऐसे बांधें राखी, जानिए सही तरीका
राखी के धागे में बंधा है प्यार,
मेरे भाई तू है सबसे शानदार,
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2025: हिंदू ही नहीं बल्कि इस धर्म के लोग भी मनाते हैं रक्षाबंधन, ये मुस्लिम देश भी शामिल