Relationship Tips: हनीमून कपल के बीच शादी के बाद खुशनुमा पल होते है. शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए काफी खास होता है. इस टाइम आप एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने को मिलता है. यही एक टाइम होता है. एक यही टाइम होता है जब पति पत्नि साथ में टाइम स्पेंड करते है. कुछ लोग होते है जो शादी के बाद काफी टाइम बाद हनीमून पर जाते है. लेकिन जो खास बात पहले हनीमून में होती है, वो किसी और में नहीं होती है. उस टाइम आप एक दूसरे को जानते है. एक दूसरे की खूबी जानते पहचानते है.
मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें
जब भी आप हनीमून पर जाते है. तब आप अपने फोन का इस्तेमाल ना करें. इससे आप दोनों के बीच में बहस हो सकती है.
पुरानी लड़ाई के बारे में बात ना करें
हनीमून के टाइम कभी भी शादी के टाइम हुई लड़ाई के बारे में बात ना करें. इससे दोनों के बीच लड़ाई और ज्यादा बढ़ जाएगी. अपनी पुरानी लड़ाई को भूलकर आगे बढ़ें.
होटल के कमरे में ना रहें
हनीमून के टाइम कभी भी होटल के कमरे में ना बिताएं. ज्यादा से ज्यादा बाहर घूमें. नई जगहों को एक्सपलोर करें. इससे एक दूसरे के बीच प्यार बढ़ेगा.
एक दूसरे को पूरा प्यार दें
हनीमून पर जाने के बाद एक दूसरे को बराबर प्यार दें. अगर आप जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगाएंगे तो आपको हर्ट होगा.
एक दूसरे से बात करें
हनीमून पर जाने के बाद एक दूसरे से खुलकर सेक्स लाइफ के बारे में बात करें और अपने पार्टनर से उसकी हां या ना के बारे में पूछे.
पास्ट के बारे में ना पूछे
कभी भी अपने पार्टनर से उसके पास्ट के बारे में ना पूछे. किसी भी रिश्ते में पीछे मुड़कर देखना पागलपन होता है. अपने रिश्ते में मूव ऑन करें.