Relationship Tips: अपने रिलेशन में प्यार बढ़ाने के लिए, पार्टनर से बोले ये झूठ

हर रिश्ते में प्यार बेहद जरूरी होता है. वहीं बिना प्यार के कोई भी रिश्ता ज्यादा दिन टिकता नहीं है. बिना प्यार के कोई भी रिश्ता ज्यादा दिन तक टिकता नहीं है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couple - 2024-08-20T225942.028

Relationship Tips

Advertisment

Relationship Tips: वहीं हम बचपन से सुनते आए है कि कभी भी किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए. वहीं जब बात आती है आपके पार्टनर की, तो उनके साथ तो सबसे ज्यादा ईमानदारी दिखानी चाहिए क्योंकि पार्टनर के साथ ही आपको पूरी जिंदगी बितानी है. ऐसे में झूठ के सहारे आप कुछ साल तो गुजार सकते है, लेकिन पूरी जिंदगी नहीं पर, कई बार देखा गया है कि ज्यादा सच बोलना भी लोगों के रिश्ते बिगाड़ देता है. इसलिए यदि आप कभी-कभार झूठ का सहारा ले रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ये झूठ आपकी गलती छिपाने के लिए नहीं बोले जाने चाहिए. दरअसल, हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि कई ऐसे झूठ हैं, जो आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बना सकते हैं. कई बार आपका एक झूठ आपके पार्टनर के इमोशन को हर्ट होने से बचा लेता है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये झूठ कैसे होने चाहिए.

गिफ्ट की तारीफ करें 

अगर आपके पार्टनर ने आपको कोई गिफ्ट दिया है तो उसकी तारीफ करें. हालांकि हो सकता है कि आपको वो गिफ्ट बिल्कुल पसंद नहीं आया हो. पर, फिर भी सामने वाले की भावनाओं की कद्र करते हुए उसकी तारीफ करें और यही कहें कि ये आपकी लाइफ का सबसे प्यारा गिफ्ट है.

खाने की तारीफ करें 

अगर आपके पार्टनर ने प्यार से आपके लिए कुछ बनाया है तो उनके एफर्ट पर ध्यान दें. हो सकता है कि खाने में कुछ कमी रह गई हो. लेकिन अगर आप उस कमी को नजरअंदाज करके खाने की तारीफ करेंगे तो आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा.

लुक की तारीफ करें 

अगर आपके पार्टनर ने कोई नया लुक कैरी किया है और भले ही आपको वो पसंद नहीं आया फिर भी उनका मजाक ना उड़ाएं. उस वक्त उनकी तारीफ ही करें. फिर बाद में भले ही प्यार से धीरे-धीरे अपनी बात उनके सामने रख दें.

कहें आई मिस यू

ये तो संभव बिल्कुल नहीं है कि आप अपने पार्टनर को हर वक्त मिस करें. पर, यदि आप बीच-बीच में अपने पार्टनर को आई मिस यू कहेंगे तो इससे उन्हें आपके प्यार का एहसास होगा. ऐसा करने से कई बार बड़े झगड़े भी सुलझ जाते हैं.

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: कर रहे हैं लड़की को डेट? यूं करें चैटिंग.. पक्का होगी इंप्रेस

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: पहली मुलाकात में ही फिदा हो जाएंगी लड़कियां, आजमाएं इंप्रेस करने की ये टिप्स

बढ़ाएं मनोबल

 सिर्फ ये लाइन आपके पार्टनर का मनोबल बढ़ा सकती है. एक व्यक्ति वैसे भी घर के साथ-साथ ऑफिस की भी जिम्मदारी संभालता है. कई बार ज्यादा काम की वजह से वो अपना बेस्ट नहीं दे पाते, तो ऐसे में अगर आप झूठे को भी उनकी थोड़ी सी तारीफ करेंगे तो सामने वाले को बेहतर लगेगा.  

 

 

 

relationship tips Relationship tips to stay fit Relationship Tips in hindi Good relationship tips Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment