Relationship Tips: पति- पत्नी का जो रिश्ता होता है वो काफी नाजुक होता है. छोटी सी बात से वो रिश्ता तलाक तक पहुंच जाता है. वहीं आमतौर पर ज्यादातर कपल्स में शादी के बाद ही लड़ाई झगड़े शुरु हो जाते है. जो कि तलाक की वजह बन जाता है. वहीं इन दिनों काफी सारे लोगों की शिकायत ये होती है कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को कैसे खुशहाल बनाएं. आज हम आपके लिए ऐसी कुछ टिप्स लाएं है. जिनसे आप अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं.
बात करें
आप रोज रात को सोने से पहले अपने पार्टनर से बात करें. अपने पार्टनर से उसके दिन के बारे में पूछे.
प्लानिंग करें
अपने पार्टनर के साथ मिलकर आप अगले दिन की बात करें और उन्हें बताएं कि अगले दिन की शुरुआत कैसे करें और इसे फॉलो करने की कोशिश करें.
झगड़ा सुलझाए
अपने सारे दिन के झगड़े को आराम से बैठकर सुलझा लें. जिस रिश्ते में झगड़े नहीं होते हैं, उसकी बुनियाद झूठ पर टिकी होती है.
सोने का टाइम एक
आप दोनों अपने सोने का टाइम एक करें. दोनों एक ही टाइम पर सोएं. आप इस आदत को सुधार लिजिए और दोनों एक ही टाइम पर सोएं.
फोन का इस्तेमाल ना करें
रात में सोने से पहले कभी भी अपने हाथ में मोबाइल ना रखें. साथ ही कमरें में टीवी भी ना रखें.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: रिलेशन में क्या है घोस्टिंग, क्या है इसका असर
ये भी पढ़ें - अगर आपको भी मां बनने में आ रही हैं दिक्कत, तो खुद के अलावा हसबैंड के कराएं ये टेस्ट
क्वालिटी टाइम
आप दोनों रात को सोते टाइम क्वीलिटी टाइम बिताएं. इस टाइम कुछ और बात करने से अच्छा है कि आप क्वालिटी टाइम बिताएं.
एक दूसरे की तारीफ
टाइम टाइम पर एक दूसरे की तारीफ जरूर करें. आपकी छोटी सी तारीफ भी आपके पार्टनर के लिए काफी अहम हो सकती है.
प्यार का इजहार
एक टाइम के बाद रिश्ते में प्यार कम हो जाता है. जिसके लिए जरूरी है कि आप 15 दिन में एक बार अपने प्यार का इजहार जरूर करें. इससे आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा.
गुड़नाइट किस
आप कभी भी अपने पार्टनर को गुड़नाइट किस देना ना भूलें. इससे आप दोनों का प्यार बना रहेगा.
ये भी पढ़ें - Garuda Purana: गरुड़ पुरान से पहचाने झूठे लोगों को निशानी, मिनटों में सामने आएगा सच
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: कहीं आपके पति ऑफिस में तो नहीं चला रहें चक्कर, इन टिप्स से करें पता