Girls Period Age: पीरियड्स हर महिला के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. मेंस्ट्रुअल साइकिल (menstrual cycle) की वजह से हर महीने 20 से 25 दिनों के बाद महिलाओं को पीरियड्स होते हैं. हार्मोनल बदलावों की वजह से पीरियड्स में वजाइना से ब्लीडिंग (Vaginal Bleeding) होती है. सर्च इंजन साइट पर आजकल पीरियड आने की सही उम्र क्या है, पीरियड आने की सही उम्र क्या है video, पीरियड जल्दी क्यों आता है, पीरियड कैसे आता है video, पहली बार पीरियड होने पर कितना ब्लड लॉस होता है? जैसे प्रश्नों को बहुत खोजा जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कम उम्र की बच्चियों में इन दिनों खतरनाक शारीरिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. महज 6 साल की उम्र में बच्चियों को पीरियड आने लगे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
पीरियड आने की सही उम्र क्या है? (What is the right age to get your period)
यूं तो बच्चियों में हार्मोन, शारीरिक संरचना और जीन्स के आधार पर पीरियड्स आने का समय तय होता है. इसलिए इसकी सही उम्र तय नहीं जा सकती है. लेकिन चिकित्सकों की मानें तो 10 में से 8 लड़कियों को 10 से 15 साल की उम्र के बीच पहली बार पीरियड्स होते हैं. लेकिन इन दिनों 6 से 9 साल की कम उम्र की बच्चियों में भी पीरियड होने लगे हैं.
क्या होते हैं पीरियड आने के संकेत? (What are the signs of menstruation)
पीरियड्स होने से पहले ही शरीर बच्चियों को संकेत देने लगता है. इसे समझना बेहद आसान है. जैसे वजाइना पर बाल आना, पैरों और अंडरआर्म में बाल आना इसके प्रारंभिक संकेत है. इसके अलावा जिन बच्चियों के पीरियड आने वाले होते हैं उनमें पीरियड्स शुरू होने से पहले वजाइना से खून के छोटे थक्के आना शुरू हो जाता है.
पीरियड्स आने से पहले दिखते हैं ये लक्षण (Symptoms before periods)
पीठ और कमर में दर्द
सीने के हिस्से में दर्द होना
ज्यादा थकान महसूस करना
कब्ज और पाचन संबंधी परेशानी
पहली बार पीरियड्स होने पर कितना ब्लड निकलता है?
अमूमन कई महिलाओं के मन में ये सवाल जरूर आता है कि जब किसी बच्ची को पहली बार पीरियड होता है तो उस समय कितना ब्लड लॉस होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक पहले पीरियड्स में बहुत ही हल्की ब्लीडिंग होती है. लाल और भूरे रंग के खून के धब्बे दिखाई देते हैं. पहले पीरियड्स में 6 चम्मच के बराबर खून निकलता है.
6 से 9 साल की उम्र में क्यों हो रहे हैं पीरियड?
आजकल 6 से 9 साल की उम्र में ही बच्चियों को पीरियड हो रहे हैं. ऐसा प्यूबर्टी की वजह से हो रहा है. बच्चों में शारीरिक और भावनात्मक बदलाव जल्दी होने की वजह से बच्चियां अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी दिखने लगी हैं.
हार्मोनल को इंबैलेंस
हार्मोनल को इंबैलेंस की वजह से जल्दी पीरियड हो रहे हैं. किसी भी तरीके से कीटनाशकों का शरीर में जाना, मोटापा, मोबाइल, टीवी का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से ऐसा हो रहा है. इसके अलावा कुछ जेनेटिक डिसऑर्डर भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. प्रोसेस्ड फूड, जंक फूड, और कोल्ड ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन करने से भी शरीर में ये बदलाव हो रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें : हो गई मौज! हनीमून मनाने के लिए पैसा देगी सरकार