Safety Tips: देर रात कैब या ऑटो से कर रहें सफर? अभी रट लें ये सेफ्टी टिप्स

इन दिनों महिलाएं बिल्कुल भी सेफ नहीं है. रोज महिलाओं के साथ रेप जैसी चीजें हो रही है. जिसकी वजह से कोई भी महिला खुद को कैब या ऑटो में जाते हुए सेफ नहीं समझती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
weird  (8)

Safety Tips

Advertisment

Safety Tips: 2012 में दिल्ली में निर्भया केस हुआ था. जिसके बाद सबकी रुंह कांप गई थी. वहीं अब हाल ही में कोलकाता में हुए रेप केस से लोगों का दिल दहल गया है. जिसके बाद महिलाओं की सेफ्टी को लेकर एक बार फिर बात हो रही है. हम जब भी देखते है खबरों में रोजाना एक से दो मामले तो महिलाओं के साथ रेप को लेकर मिल ही जाते है. जिसके बाद काफी मां-बाप को अपनी बेटी की फिक्र सताती रहती है. काफी लड़कियों को ना चाहते हुए भी रात में कैब या फिर ऑटो में जाना पड़ता है. जिसमें वो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ सेफ्टी टिप्स लेकर आए है. जिनसे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. 

लोकेशन रखें ऑन 

आप जब भी अकेले कैब में सफर करें, तो अपना जीपीएस हमेशा ऑन रखें और अपनी लोकेशन का ध्यान रखें. अगर ड्राइवर किसी सुनसान रास्ते पर लेकर जाता है, तो उसे तुरंत मना करें. 

नंबर प्लेट है जरूरी 

आप जब भी कैब से जाएं तो उसका नंबर प्लेट अपनी फैमिली को जरूर भेजे. जब भी आप कैब बुक करें , तो घर से बाहर तभी निकलें जब कैब बाहर आ जाएं. साथ ही गाड़ी का दरवाजे का हैंडल जरूर चेक करें. 

इमरजेंसी नंबर पर रखें नजर 

आप अपनी सेफ्टी के लिए इमरजेंसी नंबर पर नजरें जरूर रखें. साथ ही फोन की बैटरी चार्ज रखें. साथ ही घरवालों को अपनी लोकेशन शेयर करते रहें. अगर आप किसी से कॉल पर बात कर सकते हैं. तो कर लें. 

ये भी पढे़ं - क्या ना सोने से पहले चली जाएगी जान, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

सेफ्टी किट का रखें ध्यान 

आप अपने पास पेपर स्प्रे, सेफ्टी टॉर्च रखें. आप इन्हें इमरजेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं. सेफ्टी 
टॉर्च एक ऐसी एलइडी टॉर्च होती है. जिसे छुते ही इंसान को करंट लगता है. इसके अलावा आप सेफ्टी पिन भी रख सकते हैं. 

 

Road Safety Tips emergency number Car Safety Tips Safety Tips Location safety kit
Advertisment
Advertisment
Advertisment