Latest Alta Designs For Hand: सावन के पावन महीने में एक के बाद एक कई त्योहार मनाए जा रहे हैं. हरियाली तीज हो या रक्षाबंधन सभी धूमधाम से इस महीने में मनाए जाते हैं. सावन में मेहंदी और आलता लगाना शुभ माना जाता है. आजकल की भागदौड़ वाली जिदंगी में महिलाएं मेहंदी लगाने का समय नहीं निकाल पाती हैं. ऐसे में आप आलता की मदद से भी अपने हाथों को सजा सकती हैं. माना जाता है कि आलता सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद शुभ होता है. ऐसे में आप सावन के पवित्र महीने में पैरों के साथ-साथ हाथों पर भी आलता लगा सकती हैं. तो आइए देखते हैं आलता के लेटेस्ट डिजाइन.
आप अपने हाथ में लाल आलता लगाएं और जब ये पूरी तरह से सूख जाए, तो ब्रश की मदद से व्हाइट कुमकुम से महीन डिजाइन बना लें. ये दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं.
आप चाहें तो पहले ट्रेडिशनल डिजाइन वाला आलता लगाएं और इसके साथ मेहंदी से नक्काशी बनाएं. इस तरह आप एक साथ आलता और मेहंदी दोनों ही लगा सकती हैं.
हरी चूड़ियों के साथ आलता काफी खूबसूरत लगता है. ऐसे में आप चाहें, तो आलता के डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए मेहंदी डिजाइन में भी इसे लगा सकती हैं.
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप इस तरह भरा-भरा आलता लगा सकती हैं. इसे और भरा बनाने के लिए आप पीले चंदन का इस्तेमाल कर सकती हैं.
आप मेहंदी की तरह ही आलता भी लगा सकती हैं. इसके लिए आप ब्रश की मदद से हाथों पर डिजाइन बनाएं. ये स्टाइल यंग लेडीज में काफी पॉपुलर हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर चांद जैसा चमकेगा चेहरा, किचन में रखीं इन चीजों का करें इस्तेमाल, मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग