Teachers Day 2024 Wishes: आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाने में गुरु का सबसे बड़ा योगदान होता है. ऐसे में अगर आप भी दिल से उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं और उनके प्रति सम्मान दर्शाना चाहते हैं तो 5 सितंबर 2024 का दिन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इस दिन भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है. टीचर्स डे पर जरूरी नहीं आप सिर्फ अपने स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर्स को ही शुभकामनाएं भेज सकते हैं, बल्कि यह दिन हर उस व्यक्ति के साथ मनाया जा सकता है, जिसकी वजह से आपके जीवन को एक नई दिशा मिली हो. आपके मन से कंफ्यूजन का अंधेरा दूर होने के साथ सफलता हासिल करने की लगन पैदा हुई हो. ऐसे में अगर आप भी अपने किसी फेवरेट टीचर को शुक्रिया कहना चाहते हैं तो भेजें ये खूबसूरत टीचर्स डे के मैसेज, कोट्स और संदेश.
1. गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.
2. शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
3. गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
4. दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
5. गुमनामी के अंधेरे में था,पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे,अनजान बना दिया.
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
शिक्षक दिवस की बधाई
6. दिया ज्ञान का भंडार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,
जो किया आपने उस उपकार के लिए,
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
7. उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
8. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
9. शिक्षा के भगवान का रूप गुरु है,
मंजिल तक फुचने वाला गुरु है
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
10. शिष्य पत्थर जैसा होता है,
गुरु गढ़ कर देता है आकार.
ज्ञान से मिटा देते सारे विकार,
गुरू का हमपर है कितन उपकार.
शिक्षक दिवस की बधाई
यह भी पढ़ें: Parents Tips: अगर आप भी नहीं बिता पा रहे हैं बच्चों के साथ टाइम, तो फॉलो करें ये टिप्स