Advertisment

शाहरुख खान के बेटे अबराम हैं बड़े बदमीज, नैनी के साथ कर दी ऐसी हरकत, परेशान हुए किंग खान

Shah Rukh Khan के बेटे बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार किड्स में शुमार हो चुके हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह जैसे ही अबराम घर से बाहर निकलते हैं तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
शाहरुख खान के बेटे अबराम
Advertisment

Shah Rukh Khan: यूं तो शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. किंग खान के बेटे बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार किड्स में शुमार हो चुकी हैं.  सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह जैसे ही अबराम घर से बाहर निकलते हैं तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. यूं तो शाहरुख अक्सर अपनी बेटी सुहाना और बेटे आर्यन की परवरिश के बारे में खुलकर बात करते हैं. लेकिन शाहरुख खान अपने बेटे अबराम की वजह से थोड़ा परेशान हैं. शाहरुख ने अपने कुछ इंटरव्‍यू में बेटे अबराम और उसकी परवरिश से जुड़ी बातें शेयर की. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

नैनी के साथ कैसी हरकत करता है अबराम

जूम एंटरटेनमेंट को दिए एक इंटरव्‍यू में शाहरुख ने बताया कि अबराम अपनी नैनी के साथ अच्‍छे से व्‍यवहार नहीं करता था. शाहरुख ने भी इस बात को भी माना कि अबराम अपनी नैनी के साथ बदतमीजी करता था. शाहरुख ने चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें डर है कि कहीं बड़े होकर अबराम किसी के साथ गलत तरीके से पेश आएगा या नहीं. हालांकि एक्‍टर ने पॉजिटव नजरिया अपनाते हुए उम्मीद जताई थी कि अबराम बड़ा होकर दूसरों के साथ अच्छे से पेश आए, इसके लिए वो उसे अच्छे संस्कार दे रहे हैं. 

अबराम की तरह कैसे हम उम्र बच्चों को दें अच्छे संस्कार

शाहरुख की तरह हर मां-बाप को बच्चों को बचपन से ही अच्‍छे संस्‍कार देने की चिंता सताती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अबराम की तरह उसके हम उम्र बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकते हैं. 

स्वभाव को विनम्र रखें

आपका बच्‍चा अच्‍छे से व्‍यवहार करे इसके लिए आपको उसके सामने खुद बहुत सलीके से रहना चाहिए. आप बच्‍चों के सामने किसी से भी बात करें अपने स्वभाव को विनम्र रखें. बच्चा जो देखता है वहीं सिखता है. 

बच्चे को ऐसे  समझाएं 

बच्चे को समझाएं कि उनका ऐसा व्यवहार करना बिल्कुल भी सही नहीं है, अगर वो ऐसा लगातार करेंगे तो उन्हें इसके लिए सजा भुगतनी पड़ेगी. बच्चों को पता होना चाहिए कि उनका बिहेवियर स्‍वीकार्य नहीं किया जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें  IPL: आईपीएल मैच देखने आए दर्शक को जब बॉल से लगती है चोट, तो कौन उठाता है खर्चा? ये है BCCI का नियम

 

Shah Rukh Khan shahrukh khan and abram shahrukh thought on abram behaviour Shahrukh Khan son Abram
Advertisment
Advertisment