Advertisment

देर तक नहाने वाले हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

नहाने से इंसान काफी फ्रेश महसूस करता है. लेकिन काफी लोग होते है. जो कि सर्दी हो या गर्मी बहुत देर तक नहाते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपकी हेल्थ के लिए कितना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
chin (3)

देर तक नहाना

Advertisment

काफी लोग ऐसे है, जो एक टाइम ही मुश्किल से नहाते हैं. लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते है, जो कि एक नहीं बल्कि दो टाइम नहाते है. वहीं ऐसा मानना है कि सुबह नहाने से हमारा शरीर तरोताजा रहता है. वहीं शाम को नहाने से नींद काफी अच्छी आती है. लेकिन काफी लोग है जो कि कम से कम 30  मिनट तक नहाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि ज्यादा देर तक नहाना आपके लिए कई सारी परेशानियों खड़ा कर सकता हैं. आइए आपको बताते है कि ज्यादा देर तक नहाने से आपके शरीर में क्या क्या नुकसान हो सकते है. 

त्वचा सूखी और फटने लगती है 

अगर आप भी ज्यादा देर तक नहाते है, तो इससे आपकी त्वचा की जो नमी है. वो कम हो सकती है और इससे आपकी त्वचा सूखी और फटने लगती है. 

त्वचा में जलन और एलर्जी 

वहीं अगर आप नहाते टाइम साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल ज्यादा देर तक करते है, तो इससे आपके शरीर में जलन और एलर्जी हो सकती है. ऐसे में जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है. वो ज्यादा साबुन और बॉडी वॉश का यूज करने से बचें. 

खुजली की दिक्कत 

अगर आप देर तक नहाते हैं, तो इससे आपकी त्वचा पर सूखापना आ जाता है. जिस वजह से शरीर पर खुजली की दिक्कत बढ़ जाती है और कई बार तो खुजली की दिक्कत घाव का रूप ले लेती है. 

झुर्रियां का सामना 

अगर आप ज्यादा देर तक पानी में रहते हैं, तो इससे आपकी त्वचा पर झुर्रियां पड़ सकती हैं. ये परेशानी खासकर हाथों और पैरों में दिखाई देती है. इसके लिए आप कोशिश करें कि कम से कम टाइम में नहाएं. 

कमजोर नाखून 

वहीं ज्यादा देर तक पानी में रहने से आपके नाखून कमजोर होते है. जिसकी वजह से ये अचानक टूटने लगते हैं. इसके लिए आप कम से कम टाइम लगाएं नहाने के लिए. 

ये भी पढ़ें - सिर्फ आधे घंटे की नींद लेता है ये शख्स, फिर भी दिन भर रहता है चुस्त, आप भी ऐसे बना सकते हैं नींद को गुलाम

ये भी पढ़ें - कुत्ता खाने से होगा गोरा बच्चा, प्रेग्ननेंसी में चीन के ये अजीबोगरीब नुस्खे सुनकर घूम जाएगा सिर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

bathing tips for fair skin bathing tips bathing hacks after bathing bad habits bathing at night in hindi side effect of taking long bath
Advertisment
Advertisment