Hair Color Tips: बालों को कलर करवाने से पहले जानें ये बात, वरना हो जाएगा ये बड़ा नुकसान

Hair Color Tips: इन दिनों बालों में हेयर कलर करवाने का क्रेज काफी तेजी से चल रहा है. लेकिन क्या आप जानते है कि बालों में हेयर कलर करवाने से इसके कितने नुकसान है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Cuffing Season (3)

Hair Color Tips

Hair Color Tips: हर लड़की की खूबसूरती उसके बालों से होती है. वहीं हर कोई चाहती है कि उसके बाल घने, लंबे और काले बाल हो. वहीं अगर बाल सुंदर हो, तो इससे हमारे बालों में चार चांद लग जाते है. वहीं इन दिनों काफी लोग अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते है. लेकिन ये एक्सपेरिमेंट कितना खतरनाक हो सकता है कितना नहीं ये शायद आप नहीं जानते होंगे. वहीं हेयरकलर से हमारा पूरा लुक बदल जाता है. लेकिन अगर आप भी हेयर कलर करवाने जा रहे है, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है. आइए आपको बताते है कि वो कौन सी बात है. जिसे आपको ध्यान में रखने की जरूरत है. 

Advertisment

टाइप 

आप हेयर कलर करवाने से पहले अपने हेयर के टाइप को जरूर चेक करें. आप अपने बालों के टेकसचर के अनुसार ही हेयर कलर को चुनें. वरना आपके बाल इससे काफी ज्यादा खराब हो जाएंगे. 

हेयर कलर क्वालिटी 

आप हेयर कलर करवाने से पहले हमेशा हेयर कलर की क्वालिटी जरूर चेक करें. इन दिनों मार्केट में काफी तरह के हेयर कलर की क्वालिटी आ रही है. वहीं अगर आप अच्छी क्वालिटी का कलर यूज करेंगे तो इससे बाल डैमेज नहीं होंगे. 

बालों की सफाई 

आप हेयर कलर करवाने से पहले हमेशा अपने बालों को अच्छी तरह शैंपू करें. इससे आपके बालों पर अच्छी तरह से कलर लग जाएगा और इससे आपके बाल डैमेज नहीं होंगे. 

ये भी पढ़ें - ये कैसा प्यार सर्दियों में मोहब्बत बेइंतहा, लेकिन गर्मियों में जुदाई.. क्यों मौसम के साथ बदलते हैं पार्टनर के रंग?

सही कलर 

आप जब भी कलर करवाने जाएं, तो अपनी पर्सनैलिटी का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि जो कलर आपकी पर्सनैलिटी को सूट करता है. आप वो ही कलर अपने बालों में लगाएं. 

Advertisment

डेट 

आप जब भी कलर करवाएं. उससे पहले आप हमेशा हेयर कलर की एक्सपायरी डेट चेक करें. कभी भी एक्सपायरी डेट वाला हेयर कलर ना लगाएं. इससे आपके बाल तेजी से झड़ने लगेंगे. 

ये भी पढ़ें - जानें रोजाना काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल, कितना खतरनाक है आपकी आंखों के लिए

ये भी पढ़ें - शादीशुदा मर्द कभी ना करें ये काम, वरना ताश की तरह बिखर जाएगा रिश्ता

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

natural hair tips Hair Color hair coloring disadvantages hair coloring side effect healthy hair tips Hair color tips side effect of hair coloring Hair Color side effects hair tips Hair Color ke nuksan Disadvantages of Hair Color
Advertisment
Advertisment