इंटिमेट होते हुए काफी कपल एक दूसरे को लव बाइट देते ही होंगे. वहीं लव बाइट अने पार्टनर को प्यार जताने के लिए होती है. यह इतनी गहरी होती है कि इसका निशान रह जाता है तो कभी इसस स्किन नीली पड़ जाती है और खून का थक्का भी जम जाता है. जब कपल एक दूसरे को लव बाइट देते है, तो इसमें दर्द होना तो आम बात है, लेकिन वहीं यह आपकी जान के लिए कितनी खतरनाक है ये भी जान लीजिए. आइए आपको इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कुछ जरूरी बातें बतातें है.
वायरस का खतरा
अगर आप भी लव बाइट लेते हैं या फिर अपने पार्टनर को देते हैं, तो इससे वायरस फैलने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं कुछ लोगों को ओरल हर्पीज वायरस की शिकायत होती है. जिसके लिए आप जब भी लव बाइट लें या फिर दें तो उसका ध्यान जरूर रखें.
शरीर हो सकता है पैरालाइज
इंटिमेसी के टाइम लव बाइट देने से स्ट्रोक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जो कि काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इंटिमेसी के टाइम लोगों का दिमाग कंट्रोल में नहीं रहता है. जिसकी वजह से लव बाइट के चक्कर में शरीर की कोई छोटी सी नस दब जाती है. जिसकी वजह से स्ट्रोक आ सकता है. साथ ही इससे शरीर के काफी सारी हिस्से पैरालाइज हो जाते है.
शरीर में आयरनी की कमी
वहीं जिन लोगों के शरीर में आयरन की कमी होती है, उन्हें लव बाइच नहीं देनी चाहिए. इससे शरीर में आयरन की कमी होने पर ब्लड फ्लो सहीं मात्रा में नहीं होता है. जिसकी वजह से शरीर पर चोट के निशान काफी ज्यादा हो जाते है और जल्दी जाते भी नहीं है.
स्किन का नीला पड़ जाना
लव बाइट का जो निशान होता है वो वैसे तो धीरे-धीरे फीका होने लगता है, लेकिन कई बार इसका निशान काफी ज्यादा गहरा पड़ जाता है. जो कि जल्दी नहीं हटता है. जिसकी वजह से स्किन नीली पड़ जाती है.
ये भी पढ़ें - अगर आप नहीं लेते हैं पूरी नींद तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
ये भी पढ़ें - सुंदरता की देवी थी ये रानी, खूबसूरत दिखने के लिए इस जानवर के दूध का करती थी इस्तेमाल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)