Advertisment

Sitaram Yechury Death: इस बीमारी के कारण हुई सीताराम येचुरी की मौत, जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव

Sitaram Yechury Death: CPI-M नेता सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया है. सीताराम काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sitaram Yechury Death

Sitaram Yechury Death

Sitaram Yechury Death: CPI-M नेता सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया है. सीताराम काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. 2 दिन पहले ही उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया था. 10 सितंबर को माकपा ने एक बयान में कहा था कि उनको छाती में काफी गंभीर इंफेक्शन हो गया था. सीताराम को निमोनिया और चेस्ट में इंफेक्शन के कारण इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. हम आपक इस बीमारी के लक्षण, बचाव और इस बीमारी के बारे में बताएंगे. 

Advertisment

लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन क्या होता है? 

लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (आरटीआई) तब होता है. जब फेफड़ों में इंफेक्शन होता है. यह संक्रमण आमतौर पर वायरस के कारण होता है, लेकिन यह बैक्टीरिया या अन्य आम जीवों के कारण भी हो सकता है. जैसे फ्लू (इन्फ्लूएंजा) एक आम वायरल संक्रमण है. जो कि सर्दियों के महीनों में सबसे ज्यादा होता है.

क्या है चेस्ट इंफेक्शन के लक्षण 

इस बीमारी में आपको लगातार खांसी आती है. पीला या हरा कफ आता है. साथ ही खांसी में खून आता है. 

इसके अलावा सांस फूलना और तेज सांस लेना, सांस लेने में घरघराहट होना. 

तेज बुखार, दिल की धड़कन तेज होना. सांस लेते टाइम सीने में दर्द होना इसके अलावा बैचेनी होना. 

कैसे करें इससे बचाव 

इससे बचने के लिए आप साफ सफाई का ध्यान रखें. अपने आसपास कीटाणुओं को फैलने से रोकें. 

मास्क का इस्तेमाल करें. खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को अच्छी तरह कवर करें. 

 

हाथों को साबुन से साफ करें और अच्छी तरह धोएं. इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है. यह बीमारी दूसरों को भी फैलती है. 

Advertisment

अपनी नाक, आंखें और मुंह को बार बार ना छुएं. साफ-सफाई का अच्छे से ध्यान रखें. 

अगर किसी व्यक्ति को सांस से जुड़ी इंफेक्शन है तो उसे दूसरों से थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें - CPI-M नेता सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल की उम्र में AIIMS में ली आखिरी सांस

ये भी पढ़ें - Sitaram Yechury Net Worth: सीताराम येचुरी अपने पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति, जानकर नहीं होगा यकीन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

 

 

CPI (M) leader Sitaram Yechury CPM General Secretary Sitaram Yechury Sitaram Yechury Chronic Chest Infection acute respiratory tract infection Sitaram Yechury disease
Advertisment
Advertisment