पपीता और हल्दी
चेहरे पर आए unwanted facial hair को हटाने के लिए पपीते का पेस्ट बेस्ट है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच पपीता का पेस्ट लें. इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं. आप चाहें तो इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं.
इसके बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह से फेंट लें. इसके बाद इसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. करीब 15 मिनट बाद चेहरे को हल्के गीले हाथों से रगड़ें. इसके बाद चेहरे को धो लें. इससे बाल कम हो सकते हैं.
केला और ओट्स
केला और ओट्स के पेस्ट से भी आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं. इस मिश्रण को तैयार करने के लिए 1 चम्मच ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें. इसमें आधा केला मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें. बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है. घर पर इस प्रक्रिया को कुछ दिनों में दोहराया जा सकता है.
शहद, चीनी और नींबू
unwanted facial hair को हटाने के लिए एक पैन में दो चम्मच चीनी, नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें. जब पेस्ट ठंडा होने लगे तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसके बाद वैक्स की तरह इसे हटा दें. इससे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा.