Mukesh Khanna Shaktimaan: 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 20 साल बाद पर्दे पर ‘शक्तिमान’ के किरदार में लौटने के लिए वो तैयार हैं. एक तरफ उनके प्रशंसक उनके कमवैक की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मुकेश खन्ना को ‘शक्तिमान’ के ड्रेस में देख कुछ लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है जिस 'शक्तिमान' की ड्रेस में देखकर लोग मुकेश खन्ना को को ट्रोल कर रहे हैं उस 'शक्तिमान' के कॉस्ट्यूम बनने की कहानी है बेहद दिलचस्प है. इसके पीछे का राज क्या आपको पता है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
साल 1997 से 2005 तक चला शो
भारत का पहला पॉपुलर सुपरहीरो शो के बारे में हर कोई जानता है. उस दौर का ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने वो शो देखा नहीं होगा. साल 1997 से 2005 तक चला ये शो बच्चों की बीच काफी पॉपुर था.
कहां से आया कॉस्ट्यूम का आइडिया?
मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'शक्तिमान' में उन्होंने जो कॉस्ट्यूम पहना था, उसे बनने की कहानी बहुत रोचक थी. कॉस्ट्यूम को मरून कलर में तैयार करवाया गया. इसके पीछे का कारण था कि ये साहस का रंग होता है.
'शक्तिमान' कॉस्ट्यूम में लगा चक्र क्यों है खास
मुकेश खन्ना ने बताया कि कॉस्ट्यूम में लगा चक्र बेहद खास है. ये चक्र अनाहत चक्र से लिया गया है, जो चौथा प्रमुख चक्र है. इसमें 12 पंखुड़ियां हैं. ऐसे में हमें इस चीज का खास ध्यान देना था कि इस चक्र में भी 12 पंखुड़ियों से ज्यादा न हो. इतना ही नहीं ये चक्र दर्शाता है कि ये दिल, फेफड़े समेत शरीर के दूसरे अंगो को नियंत्रित करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें : सलमान खान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई की जेल में लग्जरी लाइफस्टाइल , ब्रांडेड जूते-कपड़ों पर करता लाखों खर्च