Advertisment

Gen Z में तेजी से वायरल हो रहा Tadpole Water, जानिए पीने के फायदे

Tadpole Water For Weight Loss: जब मेंढक का बच्चा थोड़ा बड़ा होकर कीड़े जैसा दिखता है और पानी में फ्लोट करता है. उनकी ग्रोथ की उस स्टेज को टैडपोल कहते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-12-03 at 16.37.37_d6538631

Tadpole Water For Weight Loss

Advertisment

Tadpole Water For Weight Loss: जेनरेशन जेड या फिर शॉर्ट में कहें तो Gen Z में अक्सर कोई न कोई ट्रेंड वायरल होता रहता है. इन दिनों Gen Z में तेजी से एक ड्रिंक पॉपुलर हो रहा है. वजन घटाने के लिए ये युवा इन दिनों Tadpole Water पी रहे हैं. पहले आपको बता दें कि टैडपोल क्या होता है? ये नाम अक्सर आपने साइंस में सुना होगा, मेंढकों के बच्चों के संबंध में. जब मेंढक का बच्चा थोड़ा बड़ा होकर कीड़े जैसा दिखता है और पानी में फ्लोट करता है. उनकी ग्रोथ की उस स्टेज को टैडपोल कहते हैं. अब आप सोच रहे होंगे क्या वाकई में युवा इसे पी रहे हैं. तो घबराने की जरूरत नहीं है. ये बाकई में मेंढक के बच्चे नहीं होते हैं. बल्कि ये कुछ और ही है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

क्या है ये टैडपोल वॉटर ट्रेंड? (Tadpole Water Trend)

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक टैडपोल वॉटर का मतलब है गुनगुना पानी, जिसमें चिया सीड्स डालकर रखा जाता है. ऊपर से नींबू निचोड़ कर उसे पिया जाता है. गुनगुने पानी में चिया सीड्स डालते ही बीजें ऊपर की तरफ आने लगती हैं. जो ऐसा लुक देती हैं जैसे पानी में बहुत सारे टैडपोल तैर रहे हों. इसे ही टैडपोल वॉटर ट्रेंड नाम दिया गया है. Mariah Padilla ने न्यूयॉर्क पोस्ट से इस बारे में कहा कि, इस पानी की वजह से वो एक दिन में काफी वजन कम करने में कामयाब रही. 

तेजी से घट रहा वजन (Gen Z Weight Loss)

Gen Z के कई सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ कंटेट क्रिएटर ने बताया कि ये पीने में अच्छा नहीं लगा लेकिन इसकी वजह से उनका वजन घटा है. एक अन्य कंटेंट क्रिएटर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि चिया सीड्स का पानी पीने से पहले उसे कुछ देर पानी में डालकर जरूर रखें. ऐसा न करने पर चिया सीड्स पेट में फूलेगी, जो नुकसान कर सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: तीन गुना तेजी से घटेगा वजन, डाइट में शामिल करें ये चीज, स्टडी में खुलासा

benefits of chia seeds water tadpole water tadpole water trend tadepole water Tadpole Water For Weight Loss
Advertisment
Advertisment
Advertisment