क्या अपनी काया को लेकर किशोर नाखुश? शारीरिक बनावट को लेकर आया सर्वे, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

Survey Report: अमेरिका के वाटलू विश्वविद्यालय ने किया अध्ययन, 10 से 17 साल के किशोर का डेटा सामने रखा गया, 21 हजार से ज्यादा युवाओं पर शोध 

author-image
Mohit Saxena
New Update
teen

Survey Report( social media)

Advertisment

Survey Report: एक सर्वे में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. यह सर्वे अमेरिका के वाटरलू विश्वविद्यालय में किया गया. यहां पर सामने निकलकर आया कि युवाओं में अपने शरीर की बनावट को लेकर काफी असंतोष है. अध्ययन में पाया गया कि 55 फीसदी युवाओं में अपने शरीर की काया को लेकर खुश नहीं हैं. उनके अनुसार, सोशल मीडिया पर युवा शारीरिक बनावट को लेकर लगातार नकारात्म हो रहे हैं. इससे उन पर मानसिक दबाव बढ़ गया है. इस अध्ययन का निचोड़ जर्नल आफ द एकेडमी आफ न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स में प्रकाशित किया गया है.

ये भी पढे़ं:  Bangladesh: कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिंदुओं को दे रहे धमकी, मदरसे के छात्र भी दुर्गा पूजा के विरोध में उतरे

नकारात्मक विचार और भावनाएं सामने आती हैं

शोधकार्ताओं के अनुसार, जब किसी शख्स के मन में अपने शरीर के बारे में लगातार नकारात्मक विचार और भावनाएं सामने आती हैं तो शरीर में असंतोष बढ़ जाता है. अध्ययन के दौरान 10 से 17 साल की आयुवर्ग के 21277 युवाओं का डेटा एकत्र किया गया. इस सर्वे में आस्ट्रेलिया, कनाडा, चिली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिकी के छात्र शामिल हुए. शोध में सामने आया ​कि सोशल मीडिया पर ज्यादा स्क्रीन समय बढ़ने से  युवाओं में नाकारात्मक शारीरिक छ​वि का अनुपात बढ़ा है. 

इस अध्ययन में सामने आया है कि करीब 35 फीसदी किशोरों ने बताया कि उनके शरीर की बनावट आदर्श स्थिति से अधिक थी. वहीं 20 फीसदी का कहना है कि वह ज्यादा पतले हैं. अध्ययन में म​हिलाओं के साथ पुरुषों में नकारात्मक छवि देखने को मिली. इसमें   आस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 33 फीसदी तादात देखी गई. 

ऐसे निकाला गया निष्कर्ष 

अध्ययन में युवाओं के सामने आठ तस्वीरों को रखा गया. इन तस्वीरों में बढ़ते वजन को दिखाया गया. सभी ने अपने आकार के अधिक मिलती—जुलती तस्वीर सामने रखी है. रिपोर्ट के अनुसार, 31 फीसदी महिलाओं में शरीर के वजन का लेकर असंतोष रहता है. वहीं 22 फीसदी पुरुषों ने दबाव महसूस किया. यह सभी 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के थे. सभी शारीरिक अंसतोष को लेकर सूचा दी. कनाडा में 6837, मैक्सिको में 3225, अमेरिका में 3000, आस्ट्रेलिया में 2792, यूके में 2775 और चिली में 2648 बच्चे असंतुष्ट वर्ग में रखे गए. 
 

 

newsnation newsnationlive Newsnationlatestnews Youth survey report survey reports
Advertisment
Advertisment
Advertisment