काफी लोगों को ये डर सताता रहता है कि कहीं उनकी नौकरी ना चली जाएं. जॉब ढूंढना काफी मुश्किल काम होता है. वहीं अगर आपके पास कोई जॉब ना हो और आप एकदम उसकी जॉब चली जाएं, तो वो सिर्फ वहीं जानता है कि उस पर क्या बीत रही है. वहीं आप इन संकेतों से पता कर सकते हैं कि कहीं आपकी नौकरी तो नहीं जाने वाली है. आइए आपको बताते है उन संकेतों के बारे में.
अहमियत कम हो गई है
ऑफिस के काम में बॉस ने आपकी राय लेना बंद या काफी कम कर दिया है और अपनी टीम में भी आपकी अहमियत कम होती जा रही है, आपके बिना ही मीटिंग रख ली जाती है, तो ये संकेत है कि आपको जल्द बाहर किया जा सकता है और बॉस को अब नहीं लगता कि आपको किसी जरूरी मीटिंग, मेल या फैसले में शामिल करके कुछ फायदा हासिल हो सकता है.
आपका प्रदर्शन
अगर आपका प्रदर्शन बार बार कम हो रहा है, तो ये भी एक बड़ी वजह है कि आपकी नौकरी खतरे में है. आपके प्रोजेक्ट देरी से हो रहे हैं, आप गलतियां कर रहे हैं, आपके सहकर्मी आपके काम की क्वालिटी पर सवाल उठा रहे हैं, आपके टारगेट पूरे नहीं हो रहे हैं, बॉस आपको कई बार टोक चुके हैं, तो समझ लें कि अब आपकी नौकरी जाने वाली है.
स्ट्रेस
अगर आप काम पर ज्यादा स्ट्रेस कर रहे हैं, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपकी नौकरी खतरे में है। लगातार चिंतित या उदास रहना भी ये बताता है कि कहीं तो गलत जा रहे हैं, जो कि आपके काम पर भी बुरा असर डाल रहा है और आप अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं. तो इससे भी आपकी नौकरी पर खतरा है.
काम की तारीफ
वहीं अगर आपका बॉस आपके काम की तारीफ नहीं करता है. या उनकी नजरों में आपकी वैल्यू खत्म हो गई है. आप कभी भी आएं, कभी जाएं इसे लेकर भी अब ज्यादा रोक-टोक होती नहीं है, टीम में आपके लिए माहौल भी नेगेटिव हो गया है, तो आपको कंपनी गुडबाय कहने वाली है.
बॉस के साथ नहीं बनता रिश्ता
आपके काम में अगर बॉस आपको कुछ ज्यादा ही टोक रहे है. या फिर आपके साथ सख्ती से पेश आ रहे है. तो आपकी नौकरी खतरे में है.