Weight Loss Tips: इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खाने की वजह से लोगों में मोटापा बढ़ता जा रहा है. जिसके लिए लोग एक्सरसाइज, योगा, मेडिसिन और ना जानें क्या क्या करते है. वहीं मोटापा सिर्फ देखने में ही बेकार नहीं लगता, बल्कि यह अपने साथ काफी बीमारियां भी लेकर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद में ऐसे कई मसाले हैं, जो हमारा वजन कंट्रोल करने में फायदेमंद हैं. वहीं आप मसाले का इस्तेमाल करके अपना वजन कम कर सकते हैं.
मसालों से ऐसे होगा वजन कम
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करना
कई मसालों में ऐसे यौगिक होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, जिससे कैलोरी बर्न होती है.
पाचन में मददगार
मसाले डाइजेशन में सहायता करते हैं. इससे वेट को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
सूजन को कम
कुछ मसालों में सूजन रोधी गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
ब्लड शुगर कंट्रोल करना
दालचीनी जैसे कुछ मसाले ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करते हैं. इससे भी वजन भी कंट्रोल होता है.
ये है मसाले
हल्दी
माना जाता है कि इसका करक्यूमिन यौगिक मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और फैट जलाने में मदद करता है.
दालचीनी
दालचीनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है, जिससे वजन कंट्रोल होता है.
काली मिर्च
काली मिर्च पाचन को बेहतर करती है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करती है.
इलायची
इलायची पाचन में सुधार और सूजन को कम कर सकती है.
अदरक
अदरक अपने पाचन गुणों के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें - क्या वाकई चाय पीने से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, जानें इसकी पीछे सच्चाई
ये भी पढ़ें - ब्रेस्ट कैंसर के बाद अब हिना खान हुई इस बीमारी का शिकार, जानें क्या है इसके लक्षण और इलाज
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)