Advertisment

Baba neem karoli: करोड़पति बनने के लिए दिवाली पर अपनाएं बाबा नीम करोली की ये 3 बातें

Baba neem karoli: नीम करोली बाबा में कई लोगों की आस्था है. इनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. उनके द्वारा दिए गए विचारों पर लोग आज भी अमल करते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Baba Neem Karoli

Baba Neem Karoli

Advertisment

Baba neem karoli: नीम करोली बाबा की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके अनुयायी है. वो 20वीं सदी के महान संतों में शामिल हैं. वह बजरंगबली के भक्त थे. नीम करोली बाबा का शुरुआती नाम लक्ष्मण नारायण शर्मा था. वह धनी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे. मान्यताओं के अनुसार, नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार बताया गया है. उनको लक्ष्मण दास, नीम करोली बाबा, तिकोनिया वाले बाबा और तलईया बाबा जैसे नामों से जाना जाता था.  नीम करोली बाबा में कई लोगों की आस्था है. इनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. उनके द्वारा दिए गए विचारों पर लोग आज भी अमल करते हैं. अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो दिवाली पर बाबा नीम करोली की ये 3 बातें अपने जीवन में अपना सकते हैं. 

ऐसा आदमी नहीं बनता अमीर 

कलयुग में भगवान हनुमान का अवतार कहे जाने वाले नीम करोली बाबा ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जो इंसान को अमीर बना सकती हैं. नीम करोली बाबा के अनुसार ऐसा आदमी जो फिजूल खर्च करता हो वह कभी अमीर नहीं बन सकता है. बिना सोचे धन की बर्बादी एक दिन उसे ही बर्बाद कर सकती है.

दिखावा करने वालों पर नहीं टिकता पैसा   

नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो आदमी फिजूलखर्ची की जगह बचत करता है उसे मां लक्ष्मी भी पसंद करती हैं. वहीं जो इंसान बिना किसी कारण सिर्फ दिखावे के लिए पैसा खर्च करता है वह हमेशा परेशान रहता है.

ऐसे लोगों से प्रसन्न रहती हैं माता लक्ष्मी

नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो इंसान पैसों की उपयोगिता को समझता हो वही धनवान बन सकता है. वहीं नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर कोई अमीर है तो उसे अपना पैसा दूसरों की मदद के लिए लगाना चाहिए. ऐसे लोगों से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.

नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान को समय-समय पर धार्मिक कार्यों में भी पैसा खर्च करना चाहिए. यह धन आपको आगे बढ़ाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन इन चीजों की करें खरीददारी, घर में बढ़ेगी सुख-समृद्धि!

Neem Karoli Baba Neem Karoli Baba Teachings Neem karoli baba mantra Neem karoli baba stories hindi money home remedies inspired by neem karoli babas
Advertisment
Advertisment
Advertisment